नेटफ्लिक्स नए ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए सस्ते ऐड सपोर्टेड सब्सक्रिप्शन पर काम कर रहा है. कंपनी ने इसके लिए हाल ही में माइक्रोसॉफ्ट से हाथ भी मिलाया था. अब खबर यह है कि नेटफ्लिक्स के ऐड सपोर्टेड प्लान्स के प्राइस लीक हो गए हैं.
ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के अनुसार, नेटफ्लिक्स अपने नए ऐड सपोर्टेड प्लान के लिए $7 (लगभग 559 रुपये) और $9 (लगभग 719 रुपये) के बीच चार्ज करने पर विचार कर रहा है. वर्तमान में, नेटफ्लिक्स अपने बेस प्लान के लिए $9.99 चार्ज करता है जो केवल एक डिवाइस को सपोर्ट करता है.
ये भी देखें: Google Ban Loan Apps: गूगल का लोन ऐप्स पर बड़ा एक्शन; बैन किए 2000 ऐप्स
भारत में नेटफ्लिक्स का मोबाइल प्लान 149 रुपये प्रति माह, बेसिक प्लान के लिए 199 रुपये और स्टैंडर्ड प्लान के लिए 499 रुपये और प्रीमियम प्लान के लिए 649 रुपये है. भारत में इसका क्या प्राइस होगा इसपर अभी कुछ नहीं कहा जा सकता लेकिन नेटफ्लिक्स ने दी वर्ज (The Verge) को दिए एक बयान में, ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट को "अटकलें" कहा है. नेटफ्लिक्स के प्रवक्ता कुमिको हिदाका ने कहा कि कंपनी यह तय करने के शुरुआती दिनों में है कि कम कीमत, ऐड सपोर्टेड प्लान्स को कैसे लॉन्च किया जाए और इस पर अभी कोई निर्णय नहीं लिया गया है.
ये भी देखें: Apple iPhone 14 की सामने आई लाइव तस्वीरें; ऐसा होगा नया डिज़ाइन?
बता दें नेटफ्लिक्स का मानना है कि सस्ते, ऐड सपोर्टेड प्लान पेश करने से यह मौजूदा यूजर्स को बनाए रखेगा और साथ ही नए यूजर्स भी जोड़ेगा. रिपोर्ट्स के अनुसार, ऐड सपोर्टेड प्लान्स हर घंटे में कुल चार मिनट का ऐड देखना होगा.
गौरतलब है कि ऐड सपोर्टेड प्लान्सके साथ कुछ नुकसान भी होंगे. यूजर्स ऑफ़लाइन वीडियोस को सेव नहीं कर पाएंगे. इसके अलावा और भी महंगे प्लान्स में अंतर रखने के लिए ऐड सपोर्टेड प्लान्स में कुछ और फीचर्स को भी लिमिट किया जा सकता है.