अगर आप भी नेटफ्लिक्स का पासवर्ड शेयर करते हैं तो ये खबर आपके काम की है. नेटफ्लिक्स ने ये ऐलान किया है कि अप्रैल 2023 से पेड शेयरिंग ऑप्शन को शुरू कर दिया जायेगा. इसका मतलब है कि घर के सदस्यों के अलावा किसी को भी पासवर्ड शेयर करने पर पैसे देने होंगे.
नेटफ्लिक्स के अनुसार जो सदस्य अपने अकाउंट को अधिक व्यापक रूप से साझा करते हैं वे आने वाले परिवर्तन से प्रभावित होंगे. नए बदलाव के साथ प्लेटफ़ॉर्म सदस्यों को यह समीक्षा करने का विकल्प प्रदान करेगा कि कौन से डिवाइस उनके अकाउंट का उपयोग कर रहे हैं, और प्रोफ़ाइल को नए खाते में ट्रांसफर करने का ऑप्शन भी मिलेगा.
ये भी देखें: Tech Layoffs: टेक कंपनियां क्यों ले ऑफ कर रही हैं, क्या आने वाला है रिसेशन ?
पासवर्ड शेयरिंग को समाप्त करने के लिए नेटफ्लिक्स पेड शेयरिंग को रोल आउट करेगा. बता दें कई देशों में पेड शेयरिंग फीचर को पहले ही रोल आउट किया जा चूका है. नेटफ्लिक्स के अनुसार, सभी सदस्य यात्रा के दौरान टीवी या मोबाइल डिवाइस पर कंटेंट देख सकेंगे.
नेटफ्लिक्स ने बताया है कि उसकी वेबसाइट "आईपी एड्रेस, डिवाइस आईडी और नेटफ्लिक्स अकाउंट में साइन इन किए गए डिवाइस से अकाउंट एक्टिविटी" का इस्तेमाल करती है ताकि यह पता लगाया जा सके कि कौन से डिवाइस एक ही घर में अकाउंट का इस्तेमाल कर रहे हैं.