NetFlix का सब्सक्रिप्शन महंगा हुआ, अब देने होंगे ज्यादा पैसे !

Updated : Oct 04, 2023 18:13
|
Editorji News Desk

Netflix  एक बार फिक सब्सक्रिप्शन में बढ़ोतरी  करने जा रहा है. ये दावा वॉल स्ट्रीट जनरल की एक रिपोर्ट में किया गया है. इसे सबसे पहले यूरोप में बढ़ाने की योजना है. हालांकि Netflix ने इसे लेकर ऑफिशियल ऐलान नहीं किया है. भारत में इसका असर कब देखने को मिलेगा, इसकी जानकारी सामने नहीं आई है. 

भारत में Netflix के प्लान 

भारत में Netflix के मौजूदा प्लान की कीमतें कुछ इस प्रकार हैं.  मोबाइल प्लान की कीमत 199 रुपये है.  इसमें 720 पिक्सल पर क्वॉवलिटी मिलती है. जिसे टैबलेट, कंप्यूटर और स्मार्ट टीवी पर स्ट्रीमिंग कर सकते हैं. वहीं स्टैंडर्ड प्लान की कीमत 499 रुपये है. इसमें आप 1080 पिक्सल क्वॉलिटी में कंटेंट देख सकते हैं. इसके अलावा प्रीमियम प्लान 649 रुपये प्रतिमाह है. इसमें 4K और HDR वीडियो स्ट्रीमिंग की सुविधा दी जा रही है. 

NetFlix कितना महंगा होगा? 

वॉल स्ट्रीट जनरल की रिपोर्ट के मुताबिक नेटफ्लिक्स सब्सक्रिप्शन में कितने रुपये की बढ़ोतरी होगी. इसकी जानकारी अभी सामने नहीं आई है.साथ ही ग्लोबली भी बढ़ती कीमतों का खुलासा नहीं किया गया है. 
कंपनी ने इस बढ़ोतरी के पीछे कई कारण बताए हैं, जिनमें बढ़ती लागत, प्रतिस्पर्धा और नए कंटेंट के विकास शामिल हैं. 

NetFlix में बढ़ोतरी के कारण? 

नेटफ्लिक्स को अपने कंटेंट के लिए रॉयल्टी और डिस्ट्रीब्यूशन  में वृद्धि का सामना करना पड़ रहा है. वहीं नेटफ्लिक्स के अलावा, भारत में कई अन्य ओटीटी प्लेटफॉर्म भी हैं, जो कम मूल्यों पर बेहतर कंटेंट प्रदान कर रहे हैं. साथ ही नेटफ्लिक्स नए कंटेंट के विकास पर अधिक ध्यान दे रहा है, जिसमें मूल फिल्में, टीवी शो और डॉक्यूमेंट्री शामिल हैं. 

नेटफ्लिक्स की बढ़ती कीमतों से भारतीय दर्शकों पर असर पड़ने की संभावना है. कुछ दर्शक महंगी कीमतों के कारण अपना सब्सक्रिप्शन रद्द कर सकते हैं.

नेटफ्लिक्स के अलावा, भारत में कई अन्य ओटीटी प्लेटफॉर्म भी उपलब्ध हैं, जो कम मूल्यों पर बेहतर कंटेंट प्रदान कर रहे हैं. इनमें Amazon Prime Video, Disney+ Hotstar, Zee5, SonyLIV, Voot आदि शामिल हैं. 

यह भी देखें: Vivo V29 सीरीज भारत में लॉन्च, 50MP सेल्‍फी कैमरा, 12GB रैम;जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन

Netflix

Recommended For You

editorji | टेक ऑटो न्यूज़

Samsung Galaxy Z Flip 6: बजट में फिट होगा या नहीं? लॉन्च से पहले लीक हुई कीमत

editorji | टेक ऑटो न्यूज़

तैयार हो जाइए! OnePlus ला रहा है 100W चार्जिंग और 16GB रैम वाला शानदार फोन

editorji | टेक ऑटो न्यूज़

Moto E14: कम कीमत में दमदार स्मार्टफोन, शानदार प्रोसेसर और डॉल्बी साउंड से लैस

editorji | टेक ऑटो न्यूज़

Google का Pixel फोन अब आपकी पहुंच में! 8GB रैम और AI फीचर्स के साथ, यह फोन है ₹20,000 से भी कम में

editorji | टेक ऑटो न्यूज़

Infinix Zero Flip: फ्लिप स्मार्टफोन का खुलासा, स्पेसिफिकेशन और डिजाइन सामने आए!