Netflix पासवर्ड शेयरिंग अब लोगों को महंगा पड़ सकता है. नेटफ्लिक्स आने वाले साल 2023 से उन यूजर्स से चार्ज वसूलने की योजना बनाई जो अपना पासवर्ड दूसरे लोगों के साथ शेयर कर देते हैं. कंपनी ने रेवन्यू रिजल्ट बताते हुए कहा कि आने वाले साल से पासवर्ड शेयर करने वालों से एक्स्ट्रा मेंबर का चार्ज लिया जाएगा.
ये भी देखें: Android 13 Go हुआ पेश; सस्ते फ़ोन्स में मिलेंगे प्रीमियम फीचर्स
कंपनी ने आगे बताया कि कंज्यूमर से मिले फीडबैक के आधार पर हम अकाउंट शेयर करने वालों के लिए Netflix प्रोफाइल में भी कुछ अपडेट करेंगे जिससे एक्स्ट्रा मेंबर (फ्रेंड या फैमली) के लिए सब-अकाउंट क्रिएट किया जा सके.
कंपनी का कहना है कि हाल ही में पेश किये गए ऐड-सपोर्ट वाले सस्ते प्लान्स वाले देशों में प्रोफाइल ट्रांसफर फीचर भी लोगों के बीच काफी पॉपुलर होगा. अलग अलग प्रोफाइल से कंपनी यूजर्स को ट्रैक कर पायेगी और अलग अलग यूजर्स के टीवी शोज और मूवीज के डेटा डिलीट नहीं होंगे.
बता दें इस साल की शुरुआत में नेटफ्लिक्स से 2 लाख सब्सक्राइबर्स कम हो गए थे. साथ ही रेवेन्यू में भी काफी कमी देखने को मिली थी.
ये भी देखें: WhatsApp Call Links: व्हाट्सप्प के इस फीचर से Zoom Call की नहीं पड़ेगी ज़रुरत; ऐसे करें इस्तेमाल