नेटफ्लिक्स ने आखिरकार अपने ऐड सपोर्टेड प्लान को पेश कर दिया है. यह प्लान अमेरिका में 3 नवंबर से रोलआउट किये जायेंगे. नए ऐड सपोर्टेड प्लान की कीमत $ 6.99 से शुरू होती है. बता दें कंपनी ने नए यूजर्स को जोड़ने के लिए सस्ते प्लान को लॉन्च करने का ऐलान किया था. इन प्लान में यूजर्स को नेटफ्लिक्स के कंटेंट के साथ ऐड भी देखनी पड़ेगी.
ये भी देखें: Apple Fined: चार्जर नहीं देने पर Apple पर करोड़ों रुपयों का जुर्माना; जानिए क्यों लिया ये बड़ा फैसला
ऐड सपोर्टेड प्लान में यूजर्स सिर्फ एचडी (720p) रिज़ॉल्यूशन में वीडियो स्ट्रीमिंग कर पाएंगे. इसके अलावा प्रति घंटे औसत 4 से 5 मिनट का ऐड देखना होगा. इस प्लान में यूजर्स किसी मूवी या सीरीज को डाउनलोड भी नहीं कर पाएंगे. बता दें इस प्लान में यूजर्स को लिमिटेड कैटेलॉग ही देखने को मिलेगा पर नेटफ्लिक्स के सभी ओरिजिनल टाइटल्स का एक्सेस मिलेगा.
नेटफ्लिक्स का कहना है कि विज्ञापन 15 या 30 सेकंड की लंबाई के होंगे. और इन्हे शो या मूवी के शुरुआत में और बीच बीच में भी चलाया जा सकता है. कंपनी ने अमेरिका में ऐड दिखाने के लिए Nielsen कंपनी के साथ पार्टनरशिप की है.
ये भी देखें: 5G Tips: आपके शहर में कहां मिलेगा 5G नेटवर्क; जान लीजिये तरीका
अमेरिका में, नेटफ्लिक्स प्लान काफी महंगे हैं, बिना ऐड वाले प्लान की शुरुआती कीमत $9.99 है, पर ऐड सपोर्टेड प्लान से यूजर्स लगभग $3 प्रति माह बचा सकते हैं. इस साल के अंत तक यह प्लान्स ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, इटली, जापान, कोरिया, मैक्सिको, स्पेन और यूनाइटेड किंगडम में भी पेश कर दिए जायेंगे. भारत में इसके लॉन्च होने की उम्मीद कम ही है क्यों की यहां बिना ऐड के प्लान सिर्फ 149 रूपए से शुरू हो जाते हैं.