हम कोई भी सवाल का जवाब ढूंढने के लिए गूगल (Google Search) का इस्तेमाल करते हैं. पर क्या हो अगर आपको बताया जाये गूगल सर्च आपको मुसीबत में भी डाल सकती है. इस वीडियो में हम आपको ऐसी चीज़ों के बारे में बता रहे हैं जिनको सर्च करने से आप मुसीबत में पड़ सकते हैं.
बम बनाने का तरीका (Method to Make a Bomb)
अगर आप गूगल पर बम बनाने का तरीका सर्च करते हैं तो आप सुरक्षा एजेंसियों के रडार पर आ सकते हैं. इसको मज़ाक में भी नहीं करना चाहिए क्यों कि यह देश की आतंरिक सुरक्षा से जुड़ा मुद्दा है.
पाइरेटेड फिल्मे (Pirated movies)
गूगल पर पायरेटेड मूवीज को सर्च करना भी आपको सुरक्षा एजेंसीयों की नज़र में ला सकती है. ऐसे करने से जेल के चक्कर काटने पड़ सकते हैं.
चाइल्ड पॉर्न (Child pornography)
भारत में बच्चों से जुड़े अश्लील कंटेंट के लिए सख्त कानून है. इस टर्म को गूगल पर भूल पर भी सर्च नहीं किया जाना चाहिए. ये क्राइम के अंतर्गत आता है और इसके लिए सजा का प्रावधान भी है.
अबॉर्शन कैसे करें (Ways of Abortion)
भारत में बिना डॉक्टर के मंजूरी अबॉर्शन कराना गैरकानूनी है. इसलिए गूगल पर अबॉर्शन कराने के तरीके सर्च करने से आप मुश्किल में पड़ सकते हैं. ऐसा करने से आपको जेल के चक्कर भी काटने पड़ सकते हैं.
ये भी देखें: Poco C50 भारत में लॉन्च, कीमत जानकार हो जाएंगे हैरान !