Maruti Alto K10 2022: भारत की नंबर-1 कार निर्माता कंपनी मारुति ने अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार Alto को नए अवतार में लॉन्च कर दिया है. इंडिया की फैमिली कार से मशहूर Alto के k10 वैरिएंट को मात्र 3 लाख 99 हजार रुपये के एक्स-शोरूम प्राइस टैग के साथ उतारा गया है. 11 हजार रुपये के साथ कंपनी ने इसकी बुकिंग पहले ही शुरू कर दी थी.
बता दें कि Maruti Alto लगातार 16 सालों से सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही है. इसे देश भर में 43 लाख से ज्यादा परिवार खरीद चुके हैं.
ये भी पढ़ें| OLA Electric car: अब ओला ने दिखाई नई कार की झलक, सिंगल चार्ज पर 500km की रेंज