Poco ने Poco M6 Pro 5G स्मार्टफोन के लिए एक नया वेरिएंट लॉन्च किया है। यह वेरिएंट 6GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ आता है। फोन की कीमत 12,999 रुपये है, लेकिन फ्लिपकार्ट पर इसे 11,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। पहली सेल 29 नवंबर 2023 को दोपहर 12 बजे से शुरू हो चुकी है.
Poco M6 Pro 5G स्मार्टफोन का नया 6GB + 256GB वेरिएंट फ्लिपकार्ट पर 2000 रुपये की छूट के साथ उपलब्ध है। इसका मतलब है कि फोन को 9,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। यह छूट एचडीएफसी और आईसीआईसी बैंक के क्रेडिट कार्ड पर उपलब्ध है। बता दें कि Poco M6 Pro 5G स्मार्टफोन के दो अन्य वेरिएंट, 8GB + 64GB और 6GB + 128GB पहले ही लॉन्च किए जा चुके हैं.
Poco M6 Pro 5G एक बजट 5G स्मार्टफोन है जो 2023 में लॉन्च किया गया था। इसमें 6.79-इंच का फुल-एचडी+ एलसीडी डिस्प्ले, क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 480 प्रोसेसर, 4जीबी/6जीबी/8जीबी रैम, 64जीबी/128जीबी/256जीबी स्टोरेज, 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा है. इसमें 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा, 5,000mAh की बैटरी और 33W फास्ट चार्जिंग है.
यह भी देखें: Tecno Spark 20: 50MP मेन कैमरा और 32MP सेल्फी कैमरा वाला नया स्मार्टफोन लॉन्च