Noise ने भारत में Noise Air Buds Pro SE ईयरबड्स लॉन्च किए हैं. ये ईयरबड्स 30dB तक सक्रिय नॉयज कैंसलेशन (ANC) के साथ आते हैं और सिंगल चार्ज में 45 घंटे तक चल सकते हैं.
Noise Air Buds Pro ₹1,699 की कीमत पर Noise की वेबसाइट और Flipkart से खरीदे जा सकते हैं. कलर ऑप्शन के मामले में ये Lustre Black और Champagne Gold कलर ऑप्शन में उपलब्ध हैं.
30dB तक सक्रिय नॉयज कैंसलेशन (ANC): ANC बाहरी शोर को प्रभावी ढंग से कम करता है. 13mm का ड्राइवर है जो क्लियर और संतुलित ऑडियो प्रदान करता है. IPX5 की वाटर रेटिंग के साथ पसीने और पानी से बचाता है. Bluetooth 5.3: यह ईयरबड्स को स्मार्टफोन से तेजी से और आसानी से कनेक्ट करता है. सिंगल चार्ज में करीब 45 घंटे तक की बैटरी लाइफ देता है. बड्स को फुल चार्ज होने में 30 मिनट्स का समय लगता है, वहीं केस 90 मिनट्स में 0 से 100 प्रतिशत चार्ज हो सकता है। केस में चार्जिंग इंडीकेटर भी दिया गया है.
ANC मोड में बैटरी लाइफ कम हो सकती है।
ईयरबड्स की क्वालिटी कुछ अन्य ब्रांडों की तुलना में कम हो सकती है.
कुल मिलाकर, Noise Air Buds Pro SE एक अच्छा विकल्प है उन लोगों के लिए जो एक ऐसे ईयरबड की तलाश में हैं जिसमें ANC हो और जो लंबे समय तक चल सके.
यह भी देखें: Best Smartphones under 10,000: तगड़े स्पेसिफिकेशन से लैस फोन; जल्दी खरीद लें