Nokia कंपनी ने Nokia 105 Classic स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च किया है. इस फोन में 2G कनेक्टिविटी है, साथ ही इसमें इन-बिल्ट UPI सिस्टम दिया गया है. जिसका मतलब है कि यूजर्स इस फोन से बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के UPI पेमेंट कर सकेंगे.
HMD Global के मुताबिक, Nokia 105 Classic की कीमत 999 रुपये तय की गई है. वहीं ये फोन चारकोल और ब्लू कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा.
Nokia 105 Classic में 2.8-इंच की QVGA डिस्प्ले है, इसका रिज़ॉल्यूशन 240 x 320 पिक्सेल के साथ आता है. ये Unisoc SC9832E चिपसेट द्वारा संचालित है और इसमें 2GB रैम है.और 128MB स्टोरेज है, जिसे 32GB तक के माइक्रोएसडी कार्ड से एक्सपैंड किया जा सकता है. इसके अलावा फोन में 800mAh की बैटरी है, जो 10 घंटे तक चल सकेगी.
Nokia 105 Classic एक फीचर फोन है जो बिल्ट-इन UPI एप्लिकेशन के साथ आता है. इसका मतलब है कि यूजर्स स्मार्टफोन या इंटरनेट कनेक्शन के बिना UPI भुगतान कर सकेंगे. Nokia 105 Classic UPI एप्लिकेशन 123PAY से चलता है, जो ऑफ़लाइन UPI पेमेंट करने में मदद करता है.
फोन की कीमत और फीचर्स को देखते हुए यह एक अच्छा विकल्प है. यह फोन उन लोगों के लिए एक अच्छा विकल्प है जो एक किफायती फोन की तलाश में हैं और UPI पेमेंट करना चाहते हैं.
यह भी देखें; Xiaomi 14 सीरीज लॉन्च; 6GB रैम +1TB तक का स्टोरेज; जानिए कीमत और फीचर्स