Nokia 5710 XpressAudio wireless earbuds : नोकिया ने Nokia 5710 XpressAudio को भारत में लॉन्च कर दिया है. यह स्मार्टफोन इनबिल्ट वायरलेस ईयरफोन के साथ आता है. इसके अलावा इसमें म्यूजिक कंट्रोल के लिए अलग से बटन भी मिलता है.
भारत में Nokia 5710 XpressAudio की कीमत 6,499 रुपये है, लेकिन ऑफर में इसे 4,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. स्मार्टफोन की सेल 19 सितंबर से शुरू होगी.
Nokia 5710 XpressAudio में 2.4 इंच की QVGA डिस्प्ले, Unisoc T107 प्रोसेसर और नोकिया का S30+ OS ऑफर किया गया है. फोन में इनबिल्ट ईयरबड्स दिए गए हैं जो फ़ोन के पीछे ही फिट हो जाते हैं और फ़ोन से ही चार्ज भी हो जाते हैं.
ये भी देखें: WhatsApp ला रहा बड़ा अपडेट; चैट सर्च करना हो जायेगा आसान
Nokia 5710 XpressAudio में 48MB RAM और 128MB की इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है जिसे SD कार्ड से 32GB तक बढ़ाया जा सकता है. इसके अलावा स्मार्टफोन में 0.3 MP का रियर कैमरा दिया गया है. कनेक्टिविटी ऑप्शंस की बात करें तो इसमें Bluetooth V5, Dual 4G, और माइक्रो यूएसबी पोर्ट दिया गया है. Nokia 5710 XpressAudio में 1450mAh की बैटरी है. नोकिया के अनुसार यह 20 दिनों के बैकअप दे सकती है.
ये भी देखें: Instagram पर आ रहा ये कमाल का फीचर; Repost के लिए नहीं पड़ेगी किसी ऐप की ज़रूरत