नोकिआ G21 (Nokia G21) भारत में लॉन्च हो गया है. स्मार्टफोन के 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत ₹12,999 रखी गई है वहीं 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज वैरिएंट के लिए ₹14,999 चुकाने होंगे. स्मार्टफोन को Nokia.com, E-Commerce प्लेटफॉर्म्स और रीटेल स्टोर्स से खरीद सकेंगे.
Nokia G21 Specifications
अगर स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो Nokia G21 में Unisoc T606 प्रोसेसर दिया गया है जिसे 6GB तक रैम और 128GB तक इंटरनल स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है. स्मार्टफोन में 6.5 inch IPS डिस्प्ले दिया गया है जो 90Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है. इसके अलावा स्मार्टफोन में 5,050mAh बैटरी दी गई है जो की 18W फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.
कैमरा सेटअप पर नज़र डालें तो Nokia G21 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. जिसमे 50MP का प्राइमरी कैमरा, 2MP मैक्रो कैमरा और 2MP डेप्थ सेंसर मिलता है, फ्रंट में 8MP का सेल्फी कैमरा भी दिया गया है.