Nokia ने भारत में अपना नया 5G स्मार्टफोन, Nokia G42 5G को 15,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया था. लेकिन अब कंपनी ने इस फोन पर एक शानदार ऑफर की घोषणा की है.
ऑफर के तहत Nokia G42 5G को 12,499 रुपये तक में खरीदा जा सकता है.
वहीं, SBI डेबिट कार्ड से खरीदारी करने पर 1000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है. इसके अलावा, फोन को नो-कॉस्ट EMI ऑफर में भी लिया जा सकता है.यह छूट 20 अक्टूबर से 22 अक्टूबर तक चलेगी
यह छूट उन उपयोगकर्ताओं के लिए एक अच्छा अवसर है जो एक किफायती 5G स्मार्टफोन की तलाश में हैं.
Nokia G42 5G में 6.6 इंच का IPS LCD डिस्प्ले है जिसका रेजोल्यूशन 2400 x 1080 पिक्सल है. यह फोन MediaTek Dimensity 700 प्रोसेसर से लैस है और इसमें 6GB रैम और 128GB स्टोरेज है. Nokia G42 5G में 50MP का मुख्य कैमरा, 2MP का डेप्थ सेंसर, और 2MP का मैक्रो सेंसर है। यह फोन 5,000mAh की बैटरी से लैस है.
यह भी देखें: OnePlus Pad Go की पहली सेल 20 अक्टूबर से, मिलेगा इतना सस्ता