नोकिया ने अपने नए फीचर फोन Nokia 2660 Flip को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है. इस क्लासिक डिवाइस में दो डिस्प्ले दिए गए हैं और इसे ब्लैक, ब्लू और रेड कलर ऑप्शन में पेश किया गया है.
फोन को कीमत 4,699 रुपये है और इसे कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट और अमेजन इंडिया से खरीदा जा सकता है.
Nokia 2660 Flip Specifications
नोकिया 2660 Flip में QVGA रिजॉल्यूशन वाला 2.8 इंच का प्राइमरी डिस्प्ले और 1.77 इंच का सेकेंडरी डिस्प्ले दिया गया है. डिवाइस में Unisoc T107 प्रोसेसर मिलता है जिसे 48 MB रैम और 128 MB इंटरनल स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है. इसके अलावा डिवाइस में डुअल-सिम और 4G कनेक्टिविटी का सपोर्ट भी दिया गया है.
ये भी देखें: इस दिन लॉन्च होगा Jio 5G; इन शहरों में मिलेगा एक्सेस
अगर कैमरा सेटअप पर नज़र डालें तो नोकिया 2660 Flip में 0.3 MP का रियर कैमरा मिलता है, जिसके साथ LED फ़्लैश भी दिया गया है. इसके अलावा में 1450mAh की रिमूवेबल बैटरी दी गई है, जो 2.75W चार्जिंग को सपोर्ट करती है. कंपनी का दावा है कि कि इसे सिंगल 4G सिम पर 24.9 दिनों का स्टैंडबाय मोड पर चलाया जा सकता है.
ये भी देखें: Xiaomi Notebook Pro, Xiaomi Smart TV X Series भारत में हुए लॉन्च; जानिये कितनी है कीमत