एक समय दुनिया की टॉप मोबाइल कंपनियों में शामिल रही नोकिया (Nokia) 60 सालों में पहली बार अपना लोगो बदलने जा रही है. साथ ही अपनी ब्रांड इमेज (Brand Image) को बदलने का प्लान भी कंपनी के अधिकारियों कि तरफ से आया है. नोकिया के नए लोगो में अलग-अलग अक्षरों में NOKIA लिखा हुआ है, जिसमें नीले(Blue) पिंक(Pink) ,बैंगनी (Purple) के साथ कई और रंगों का इस्तेमाल किया गया है. इससे पहले कंपनी का लोगो सिर्फ नीले रंग का हुआ करता था.
ये भी देखें: WhatsApp पर खुद लग जाएगी कॉल! जानिए इस कमाल के फीचर के बारे में
नए लोगो के बारे में बताते हुए कंपनी के सीईओ पेक्का लुंडमार्क (Pekka Lundmark) ने बार्सिलोना में एक इंटरव्यू में कहा कि ये स्मार्टफोन कंपनी के जुड़ाव को दिखाता था. आज कंपनी का बिजनेस बदल गया है और टेक्नोलॉजी क्षेत्र से जुड़ा हुआ है. लेकिन आज भी लोगों के दिमाग में नोकिया की छवि एक सफल मोबाइल ब्रांड की हैं. उन्होंने कहा कि नोकिया वो अब नहीं है. एचएमडी ग्लोबल की ओर से नोकिया ब्रांड के मोबाइल की बिक्री की जा रही है, जो 2014 में नोकिया का मोबाइल व्यवसाय खरीदने वाली माइक्रोसॉफ्ट की ओर से नाम का उपयोग बंद करने के बाद एचएमडी को लाइसेंस मिला.
ये भी देखें: क्या आप भी गूगल पर ये सर्च करते हैं, साइबर ठगों ने लूट लिए 8.24 लाख रुपये !