नथिंग ईयर 2 TWS ईयरबड्स को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. वायरलेस इयरफ़ोन 40dB तक Active Noise Cancellation ऑफर करते हैं और इसमें LHDC 5.0 कोडेक और ब्लूटूथ 5.3 का सपोर्ट भी ऑफर किया गया है.
इनका केस ट्रांसपेरेंट है और स्वेट या पानी से बचने के लिए इसमें IP54 रेटिंग भी है. इयरफ़ोन 11.6 mm ड्राइवर्स के साथ आते हैं और प्रत्येक ईयरपीस में तीन एआई-सपोर्टेड माइक्रोफोन भी दिए गए हैं.
ये भी देखें: Google Down: गूगल का सर्वर हुआ डाउन, यूजर्स ने ट्विटर पर की शिकायत !
ईयरबड्स को कस्टमाइज करने के लिए नथिंग एक्स ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं जो एंड्रॉइड और आईओएस दोनों डिवाइस के साथ कम्पेटिबल है.
प्रत्येक ईयरपीस के अंदर 33mAh की बैटरी और चार्जिंग केस के अंदर 485mAh की बैटरी है, जो ANC बंद होने पर 36 घंटे तक का म्यूजिक प्लेबैक ऑफर कर सकती है.
नथिंग ईयर 2 की कीमत भारत में 9,999 रुपये है और यह फ्लिपकार्ट, मिंत्रा और ऑफलाइन रिटेलर्स के माध्यम से 28 मार्च से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा.