नथिंग ने अपने नए प्रोडक्ट नथिंग ईयर स्टिक (Nothing Ear Stick) लॉन्च कर दिया है. यह नथिंग फोन (1) के बाद कंपनी का तीसरा प्रोडक्ट है. कंपनी ने इन ईयरबड्स के बारे में दावा किया गया है कि यह 29 घंटे तक का प्लेटाइम ऑफर कर सकते हैं.
नथिंग ईयर (स्टिक): भारत में कीमत
नथिंग ईयर (स्टिक) को भारत में ₹8,499 की कीमत में लॉन्च किया गया है. ये ईयरबड्स 17 नवंबर से Myntra और Flipkart के जरिए खरीदने के लिए उपलब्ध होंगे.
नथिंग ईयर (स्टिक): स्पेसिफिकेशन्स
नथिंग ईयर (स्टिक) में 12.6 मिमी के ड्राइवर दिए गए हैं. कंपनी का दावा है कि ये ईयरबड्स स्पष्ट और बैलेंस्ड साउंड आउटपुट ऑफर करते हैं. प्रत्येक बड का वजन केवल 4.4g है. इन ईयरबड्स में एक्टिव नॉइज़ कैंसिलेशन नहीं दिया गया है. . ये ईयरबड्स IP54 रेटिंग के साथ आते हैं साथ ही इनमे इन-ईयर डिटेक्शन भी मिलता है.
बैटरी के मामले में, ईयर स्टिक ईयरबड्स के साथ 7 घंटे तक चल सकते हैं और ईयरबड्स के साथ तीन घंटे तक का टॉक टाइम का दावा किया गया है. कंपनी के अनुसार यूजर 10 मिनट चार्ज कर समय 2 घंटे तक का प्लेबैक टाइम पा सकते हैं.