लंदन बेस्ड Nothing ने अपना तीसरा प्रोडक्ट नथिंग ईयर (स्टिक) को टीज कर दिया है. इन ईयरबड्स को लंदन फैशन वीक के दौरान दिखाया गया है. हालांकि कंपनी ने ईयरबड्स और इसके फीचर्स के बारे में कुछ डिस्क्लोस नहीं किया है.
ये भी देखें: Draft Telecom Bill 2022: बिल में क्या है प्रावधान; दायरे में आएंगे WhatsApp और Telegram?
जैसा कि इसके नाम से पता चलता है, ईयर (स्टिक) एक सिलिंड्रिकल चार्जिंग केस के साथ आता है जो देखने में लिपस्टिक जैसा दिखाई देता है. कंपनी का दावा है कि यह नया इयरबड चकोर आकार के केस की तुलना में अधिक कॉम्पैक्ट है.
डिज़ाइन देखते हुए यह अनुमान लगाया जा सकता है कि ईयर (स्टिक) शायद अब वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट ना करें. लीक्स से ये भी पता चलता है शायद ईयर (स्टिक) ANC (एक्टिव नॉइज़ कैंसिलेशन) को भी सपोर्ट नहीं करेंगे कम कीमत में लॉन्च हो सकते हैं.
ये भी देखें: Amazon Sale: इन स्मार्टफोन्स पर मिल रही बेहतरीन डील्स; देखिये लिस्ट
ये सभी सिर्फ स्पेक्युलेशन्स हैं और इस पर कोई ऑफिसियल कन्फर्मेशन नहीं है. इसके अलावा कंपनी ने ईयरबड्स को नहीं दिखाया है सिर्फ केस को दिखाया है और लॉन्च तारिख का भी ऐलान नहीं हुआ है.