Nothing Phone 1 पर मिल रहा तगड़ा डिस्काउंट; मिल रहा हज़ारों का कैशबैक

Updated : Sep 27, 2022 19:03
|
Editorji News Desk

23 सितंबर से शुरू होने वाली Flipkart Big Billion Days sale में कई आकर्षक ऑफर सामने आ रहे हैं. ऐसे में Nothing ने अपने पहले स्मार्टफोन यानि Nothing Phone 1 पर भी डिस्काउंट पेश किया है.  स्मार्टफोन की सेल फ्लिपकार्ट पर 20 सितंबर दोपहर 12 बजे से शुरू होगी.

ये भी देखें: WhatsApp ला रहा बड़ा अपडेट; मैसेज को कर सकेंगे एडिट

फ्लिपकार्ट सेल में Nothing Phone 1 स्मार्टफोन पर सलेक्टेड बैंकों द्वारा ₹3000 का कैशबैक ऑफर किया जा रहा है. इसका मतलब है की  8GB रैम और 128GB स्टोरेज वैरिएंट का इफ़ेक्ट प्राइस  ₹28,999 हो जायेगा. ऐसे ही इसका 8GB+256GB वैरिएंट  ₹31,999 और 12GB+256GB वैरिएंट ₹34,999 के इफेक्टिव प्राइस के साथ उपलब्ध होगा.

इसके अलावा यूजर्स एक्सचेंज ऑफर के साथ ₹3,000 तक का अतिरिक्त डिस्काउंट भी क्लेम कर सकते हैं. साथ ही Nothing Phone (1) का चार्जर भी ₹700 के डिस्काउंट के साथ ₹1,799 रूपए में मिल जायेगा

ये भी देखें: अब शार्ट वीडियो बनाने के मिलेंगे पैसे; YouTube ला रहा है पार्टनर प्रोग्राम

Nothing Phone 1 की स्पेसिफिकेशन्स

अगर स्मार्टफोन के स्पेसीफिकेशन्स (Nothing Phone 1 Specifications) पर नज़र डालें तो इसमें Qualcomm Snapdragon 778 5G प्रोसेसर दिया गया है जिसे 12 GB तक RAM और 256 GB तक इंटरनल स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है. स्मार्टफोन में 6.55 इंच का OLED पैनल दिया गया है जो कि 120 Hz का रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है.

कैमरा सेक्शन (Nothing Phone 1 Camera Specs) की बात करें तो नथिंग फ़ोन 1 में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. प्राइमरी कैमरा Sony IMX766 सेंसर के साथ 50MP का है. इसके साथ ही एक 50 MP का अल्ट्रा वाइड सेंसर भी दिया गया है जिसका फील्ड ऑफ़ व्यू (Field of View) 114 डिग्री का है. फ्रंट में 16 MP का सेल्फी कैमरा भी दिया गया है.

नथिंग फ़ोन (1) 15W की वायरलेस चार्जिंग (Wireless Charging) को सपोर्ट करता है और यह 4500 mAh बैटरी के साथ आता है. स्मार्टफोन 45W की वायर्ड चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है लेकिन स्मार्टफोन के साथ चार्जर नहीं दिया जा रहा है, इसे अलग से खरीदना पड़ेगा.

NothingNothing phone (1)

Recommended For You

editorji | टेक ऑटो न्यूज़

Samsung Galaxy Z Flip 6: बजट में फिट होगा या नहीं? लॉन्च से पहले लीक हुई कीमत

editorji | टेक ऑटो न्यूज़

तैयार हो जाइए! OnePlus ला रहा है 100W चार्जिंग और 16GB रैम वाला शानदार फोन

editorji | टेक ऑटो न्यूज़

Moto E14: कम कीमत में दमदार स्मार्टफोन, शानदार प्रोसेसर और डॉल्बी साउंड से लैस

editorji | टेक ऑटो न्यूज़

Google का Pixel फोन अब आपकी पहुंच में! 8GB रैम और AI फीचर्स के साथ, यह फोन है ₹20,000 से भी कम में

editorji | टेक ऑटो न्यूज़

Infinix Zero Flip: फ्लिप स्मार्टफोन का खुलासा, स्पेसिफिकेशन और डिजाइन सामने आए!