Nothing Phone 1 Update Features : कुछ ही महीने पहले लॉन्च हुए नथिंग फोन (1) को नथिंग ओएस वर्जन 1.1.4 का अपडेट मिल रहा है. जुलाई में लॉन्च होने के बाद से यह चौथा अपडेट है. नथिंग ओएस इस अपडेट में कैमरा सेक्शन में बहुत से सुधार किये गए हैं.
नए अपडेट में कैमरा ऐप में नथिंग-थीम वाले वॉटरमार्क जोड़ने का ऑप्शन आ गया है. साथ ही यह अपडेट अल्ट्रा-वाइड कैमरा के कलर कैलिब्रेशन को भी ठीक कर देगा. इसके अलावा प्राइमरी और और अल्ट्रा-वाइड सेंसर के बीच कलर कंसिस्टेंसी को भी ठीक किया गया है.
ये भी देखें: WhatsApp यूजर्स के लिए जरुरी होगा KYC; फर्जी आईडी की सिम पहुंचाएगी जेल
बता दें नए अपडेट को इनस्टॉल करने के बाद यूजर्स को कैमरा में ज्यादा स्टेबिलिटी मिलेगी. रात की तस्वीरें और अच्छी आएंगी और नाईट मोड में कलर एक्यूरेसी भी ठीक कर दी गयी है. इसके अलावा फ्रंट कैमरा से ली गयी सेल्फीज़ ज्यादा शार्पर और ब्राइट आएंगी.
इसके अलावा अपडेट के साथ 3 बटन नेविगेशन बार को फ्लिप करने का ऑप्शन, सितम्बर का सिक्योरिटी पैच, बेहतर थर्मल परफॉरमेंस और सिस्टम अपडेट के लिए नया UI ऑफर किया गया है.
ये भी देखें: WhatsApp यूजर्स भूल कर भी न करें ये गलती; सरकार ने जारी की एडवाइजरी
नए नथिंग ओएस अपडेट के साथ, कंपनी का दावा है कि उन्होंने ऑलवेज ऑन डिस्प्ले और अन्य उपयोग के मामलों के लिए बैटरी की खपत को कम कर दिया है. कंपनी ने यह भी पुष्टि की कि नथिंग फोन (1) को 2023 की शुरुआत में एंड्रॉइड 13 अपडेट पर नथिंग ओएस मिल सकेगा.
वर्तमान में, फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज़ सेल के दौरान, नथिंग फोन (1) बेस 128GB स्टोरेज मॉडल 29,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है. 8GB + 256GB स्टोरेज मॉडल 32,999 रुपये की कीमत पर आता है जबकि 12GB + 256GB मॉडल 35,999 रुपये की कीमत पर मिल रहा है.