OnePlus के Co-Founder कार्ल पेई का नया स्टार्टअप 'नथिंग' (Nothing) इसी समर सीजन में अपना पहला स्मार्टफोन लॉन्च करेगा. ये जानकारी कार्ल पेई ने आज एक लाइव स्ट्रीम के दौरान दी. इसे फोन 1 कहा जाएगा जो की कस्टम एंड्रॉइड स्किन पर बेस्ड होगा और क्वालकॉम स्नैपड्रैगन प्रोसेसर द्वारा संचालित किया जाएगा.
बता दें स्मार्टफोन को शोकेस नहीं किया गया है पर ये ज़रूर बताया गया है की स्मार्टफोन Apple का अल्टरनेटिव होने वाला है. एक नए इकोसिस्टम की बात करते नज़र आये कार्ल. उन्होंने ये भी बताया की स्मार्टफोन में 3 साल के OS अपडेट और 4 साल के सिक्योरिटी अपडेट्स भी दिए जायेंगे.
कार्ल ने बताया की नथिंग ओएस एक प्योर एंड्रॉइड एक्सपीरियंस देने पर ध्यान केंद्रित करेगा, जिसे तेज, सिंपल और व्यक्तिगत अनुभव देने के लिए डिज़ाइन किया गया है. नथिंग ओएस का पहला प्रीव्यू इसके लॉन्चर के माध्यम से उपलब्ध होगा जो अप्रैल से चुनिंदा स्मार्टफोन मॉडल पर डाउनलोड किया जा सकेगा.
गौरतलब है की नथिंग ने पिछले साल ही Earbuds को लांच किया था और ये कंपनी का पहला स्मार्टफोन होगा.