नथिंग फोन (1) 12 जुलाई को लॉन्च होने जा रहा है. फ़ोन का फर्स्ट लुक पेश किया जा चूका है और लोगों ने भी इसे खूब सराहा है. अब इसी फ़ोन से जुडी एक नई खबर सामने आ रही है कि लॉन्च हो जाने के बाद भी इसे पाना थोड़ा मुश्किल होगा. अपने नए स्मार्टफोन को बेचने के लिए नथिंग (Nothing) भी OnePlus जैसी योजना बना रही है और फोन (1) को केवल इनवाइट्स (invites) के माध्यम से बेचेगी.
एक लेटेस्ट वीडियो में कार्ल पेई ने खुद इसकी पुष्टि की है. नथिंग ने हाल ही में अपने यूट्यूब चैनल से एक वीडियो शेयर किया है जिसमे फ़ोन के डिज़ाइन और मैन्युफैक्चरिंग प्रोसेस को दिखाया गया है. इसी वीडियो के अंत में जानकारी दी गयी है कि नथिंग फोन (1) शुरुआती सेल के लिए एक इनवाइट सिस्टम के माध्यम से बेचा जायेगा.
ये भी देखें: Oppo Find X5 सीरीज में लॉन्च हो सकता है एक नया डिवाइस; ये होंगे फीचर्स
इस इनवाइट पर नथिंग के फाउंडर पेई का कहना है हमारे पास एक बार में सेल के लिए लाखों स्मार्टफोन का बड़े पैमाने पर प्रोडक्शन करने के लिए न तो क्षमता है और न ही संसाधन हैं. साथ ही इनवाइट प्रोसेस एक अच्छा पीआर अवसर भी है.
ये भी देखें: प्रीमियम यूजर्स को देने होंगे इतने पैसे; मिल रहे ये फायदे