नथिंग ने अपने पहले स्मार्टफोन फोन 1 (Nothing Phone 1) के लिए प्री-ऑर्डर पास (Pre-Order Pass) की घोषणा कर दी है. नथिंग की वेबसाइट पर रजिस्टर करके वेटलिस्ट पर टैप करना पड़ेगा जिससे आप वेट लिस्ट में शामिल हो सकते हैं. वेटिंग लिस्ट से शॉर्टलिस्ट किए गए लोगों को नथिंग से एक इनविटेशन कोड वाला एक ईमेल प्राप्त होगा, जिससे फ्लिपकार्ट से प्री-ऑर्डर पास खरीदा जा सकेगा.
ये भी देखें: 228 रुपये में सालभर चलेगा सिम कार्ड; महंगे रिचार्ज से छुटकारा !
प्री-ऑर्डर पास ये गारंटी देगा कि आप 12 जुलाई को नथिंग फोन 1 को प्री-ऑर्डर कर पाएंगे.
पास खरीदने वालों को रात 9 बजे फ्लिपकार्ट में लॉग इन करना होगा. 12 जुलाई को अपने मनचाहे फ़ोन 1 मॉडल का चयन करने के बाद पेमेंट करनी होगी. बता दें पास लगाने के बाद यूजर को आर्डर करते वक़्त ₹2,000 कम देने होंगे. नथिंग प्री-ऑर्डर पास धारकों को नथिंग फोन 1 की एक्सेसरी को एक स्पेशल प्राइस पर खरीदने का मौका भी मिलेगा.