Nothing इस साल के अंत तक अपना नया स्मार्टफोन Nothing Phone (2) को पेश करेगा. Nothing के co-founder Carl Pei ने ये कन्फर्म करते हुए बताया कि नया स्मार्टफोन US मार्किट के लिए फोकस्ड होगा.
Carl Pei ने एक ट्वीट में हिंट दिया है कि Phone (2) एक प्रीमियम ऑफरिंग होगी और इसे Nothing Phone (1) से ऊपर पोजीशन किया जा सकता है.
ये भी देखें: Twitter Account Suspension Appeal: ट्विटर यूजर्स के लिए खुशखबरी, बदलने जा रहा ये नियम
Nothing Phone (1) स्नैपड्रगन 778G चिपसेट के साथ आता है, इसलिए हो सकता है Phone (2) में 8 सीरीज का फ्लैगशिप ग्रेड का प्रोसेसर ऑफर किया जाये.
बता दें Nothing Phone (1) अपने रियर ट्रांसपेरेंट डिज़ाइन और लाइट स्ट्रिप्स के कारण बहुत पॉपुलर हुआ था. ये डिज़ाइन मार्किट में आ रहे स्मार्टफोन्स से काफी अलग था, इसलिए लोगों को काफी यूनिक लगा.
फिलहाल Nothing Phone (2) के फीचर्स या डिज़ाइन के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आयी है, लेकिन नथिंग के ट्रैक रिकॉर्ड को देखें तो कंपनी हाइप बनाने के लिए लॉन्च से पहले स्मार्टफोन को काफी ज्यादा टीस कर सकती है.