Blue Tick on Google: ट्विटर और फेसबुक (Twitter and Facebook) के बाद अब इंटरनेट की दुनिया की किंग कहे जानी वाली कंपनी गूगल (Google) भी अपने यूजर्स को ब्लूटिक (Blue Tick) देगी. कंपनी ने खुद इसका ऐलान किया है. इस फीचर की मदद से स्पैम पर भी रोक लगाने की बात कही जा रही है. दरअसल, गूगल ने ईमेल (Email) भेजने वाले यूजर्स के नाम के साथ ब्लू चेकमार्क यानी ब्लू टिक लगाने का ऐलान किया है. इस खास फीचर के साथ जीमेल यूजर्स की पहचान वेरिफाइड के रूप में की जा सकेगी और इससे धोखाधड़ी से भी बचा जा सकेगा.
गौरलतब है कि अब तक गूगल अपने यूजर्स को ब्रांड लोगो शो होने वाला फीचर देता रहा है. इसकी शुरुआत कंपनी ने साल 2021 में किया था. इस बीच अब वेरिफाइड अकाउंट्स के लिए भी चेकमार्क की घोषणा कर दी गई है.
खुद चेकमार्क मिल जाएगा
कंपनी ने वेरिफाइड चेकमार्क को गूगल वर्कस्पेस, जी सूट बेसिक और बिजनेस यूजर्स के लिए उपलब्ध किया है. इसके अलावा ये सुविधा व्यक्तिगत गूगल अकाउंट होल्डर्स के लिए भी दी जा रही है. बीआईएमआई फीचर लेने वालों को खुद चेकमार्क मिल जाएगा.