अक्सर चर्चाओं में रहने वाले एलन मस्क (Elon Musk) अब अपना अलग शहर बनाने की सोच रहे हैं. वॉल स्ट्रीट जर्नल (Wall street Journal) की रिपोर्ट की मानें तो इस शहर के लिए मस्क ने टेक्सास (Texas) में हजारों एकड़ जमीन का अधिग्रहण शुरू किया है और अब तक वो 3500 एकड़ जमीन को खरीद भी चुके हैं.
ख़बर है कि मस्क इस शहर को 'स्नेलब्रुक' (Snalebrook) नाम देने का प्लान कर रहे हैं और इसमें सिर्फ अपनी कंपनी के कर्मचारियों को ही बसाएंगे. इस शहर की लोकेशन मस्क की कंपनी बोरिंग और स्पेस-X प्लांट के ही नजदीक है. फिलहाल यहां 100 मकान बनाने पर काम चल रहा है जिसमें तमाम सुविधाओं का बेहद ध्यान रखा गया है.