सोशल मैसेजिंग एप WhatsApp ने अपने यूजर्स की सुविधा के लिए नए फीचर को पेश किया है. जिसकी सहायता से अब यूजर्स 24 घंटे बाद भी अपना WhatsApp Status देख पाएंगे. इस नई सुविधा का नाम WhatsApp Archive है.
हालांकि फिलहाल ये सुविधा सिर्फ वॉट्सऐप बिजनेस ऐप (whatsapp business app) के लिए होगा जिसे बाद में नॉर्मल यूजर्स के भी लिए भी जारी करने की संभावना है. WAbetaInfo वेबसाइट के मुताबिक इस फीचर को WhatsApp ने रोलआउट कर दिया है. फिलहाल ये चुनिंदा एंड्रॉइड बीटा टेस्टर (android beta tester) के लिए उपलब्ध है. यह फीचर ऑटोमेटिक अपडेट के जरिए उपलब्ध हो जाएगा. यूजर्स अर्काइव स्टेट को मैनेज कर पाएंगे. इस आर्काइव फीचर से लोगों को बार-बार स्टेटस बनाकर लगाने में समय बचेगा.