एनवीडिया (Nvidia) की GeForce Now क्लाउड गेमिंग सर्विस अब Hyundai, BYD और Polestar के चुनिंदा इलेक्ट्रिक गाड़ियों के साथ मिल सकेगी. ऐसा पहली बार होगा जब फोन, टीवी और कंप्यूटर के अलावा भी इलेक्ट्रिक कार में भी गेमिंग की सुविधा मिलेगी.
बता दें इस गेमिंग सर्विस में कई गेम स्टोर और फ्री टू प्ले गेम्स मिलकर लगभग 1000 गेम्स के टाइटल्स देखने को मिलेंगे.
ये भी देखें: CES 2023: Qi2 होगा वायरलेस चार्जिंग का नया स्टैण्डर्ड, Apple की इस तकनीक का होगा इस्तेमाल
इन-कार गेमिंग को ऑफर करके वाहन निर्माता सॉफ्टवेयर-बेस्ड रेवेन्यू मॉडल्स को खोजने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन इस सर्विस को सपोर्ट करने वाले वाहनों के टाइमलाइन या मॉडल पर कोई जानकारी नहीं दी गयी है.
एनवीडिया (Nvidia) के प्रोमो वीडियो में पार्क हुई एक गाडी में एक ड्राइवर को गेम कंट्रोलर्स को अपने इन-कार एंटरटेनमेंट सिस्टम में प्लग इन करते हुए दिखाया गया है. यह प्रोसेसर गेम्स को ऑन द गो खेलने में मदद करेगा. इससे हर जगह गेम को ले कर ट्रेवल करने की ज़रूरत नहीं होगी.
ये भी देखें: CES 2023: Acer ने अपनी एस्पायर सीरीज को किया अपडेट, स्मार्ट स्पीकर भी किया पेश
इस सर्विस से 1,000 से अधिक कंट्रोलर-कम्पेटिबल गेम्स टाइटल्स को चुना जा सकता है. इनमें एएए शीर्षक जैसे द विचर 3: वाइल्ड हंट और साइबरपंक 2077 के साथ-साथ फोर्टनाइट जैसे फ्री-टू-प्ले गेम भी शामिल हैं.