Ola Electric Car: स्वतंत्रता दिवस के मौके पर ओला इलेक्ट्रिक ने बड़ा ऐलान किया है. ओला की पहली कार 2024 में आएगी और कार दुनिया की सबसे फास्टेस्ट कार (fastest car) होगी. यह नई कार 0-100 Km/h की स्पीड 4 सेकेंड में तय कर लेगी. कार सिंगल चार्ज (single charge) पर 500Km की रेंज देगी. EV कंपनी के CEO भाविश अग्रवाल (Bhavish Aggarwal) ने लॉन्च से पहले इलेक्ट्रिक कार का एक शार्ट वीडियो अपने ट्विटर पर पोस्ट किया है. शेयर किए गए वीडियो के मुताबिक, ओला की पहली कार सेडान सेगमेंट में आ सकती है.
ओला के सीईओ भाविश अग्रवाल ने कहा कि उनकी कार सिर्फ की-लेस नहीं बल्कि हैंडल-लेस (keyless and handle less) भी होगी. इसके साथ ही इसमें असिस्टेड ड्राइविंग की खूबी भी मिलेगी. ओला की ई-कार में ऑल ग्लास रूफ होगा, जो इसके एयरो-डायनैमिक्स को बेहतर बनाएगा.
यह भी पढ़ें: Ola Electric Car: 500km की माइलेज, 150km की टॉप स्पीड...10 लाख से भी कम होगी ये नई कार
ओला इलेक्ट्रिक के सीईओ ने कंपनी के नए Ola S1 स्कूटर (scooter) का एलान कर दिया है. इसकी बुकिंग शुरू हो गई है. इसे खास इंट्रोडक्टरी प्राइस पर बुक कराने के लिए सिर्फ 499 रुपये देने होंगे. नए ई-स्कूटर की डिलीवरी 7 सितंबर से शुरू होगी और यह चार कलर ऑप्शन में मिलेगा.
ओला के नए S-1 स्कूटर की कीमत 99,999 रुपये से शुरू होगी. भाविश अग्रवाल ने कहा कि यह इंट्रोडक्टरी प्राइस है, जो कुछ दिनों के लिए ही लागू होगी.