OnePlus का फ्लैगशिप स्मार्टफोन OnePlus 10 Pro को आज से भारत में खरीद पाएंगे.
OnePlus 10 Pro Price & Availability
OnePlus 10 Pro की कीमत भारत में 8GB + 128GB वैरिएंट के लिए 66,999 रुपये से शुरू होती है, जबकि 12GB + 256GB वैरिएंट के लिए 71,999 रुपये है. फोन आज से Amazon, OnePlus वेबसाइट और रिटेल स्टोर से खरीदने के लिए उपलब्ध होगा.
OnePlus 10 Pro Specifications
OnePlus 10 Pro लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 चिपसेट द्वारा संचालित है, साथ में 12GB तक LPDDR5 रैम और 256GB तक UFS 3.1 स्टोरेज है. डिवाइस में 6.7-इंच QHD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जो की 120Hz वेरिएबल रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता हैं.
अगर कैमरा सेटअप की बात करें तो फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 48MP का प्राइमरी कैमरा, 50MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 8MP का टेलीफोटो कैमरा दिया गया है. फ्रंट में 32MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है.
OnePlus 10 Pro में 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जो 80W फास्ट वायर्ड चार्जिंग और 50W फास्ट वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करती है.