OnePlus के लेटेस्ट और फ्लैगशिप स्मार्टफोन OnePlus 10 Pro को हाल ही में चीन में लांच किया गया था. हालांकि इसे अभी चीन के अलावा किसी ग्लोबल मार्केट में लॉन्च नहीं किया गया है. स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन का लेटेस्ट प्रोसेसर तो दिया ही गया है लेकिन शायद ड्यूरेबिलिटी पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया गया है.
ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि एक यूट्यूबर ने OnePlus 10 Pro को ड्यूरेबिलिटी टेस्ट में अपने हाथों से दो टुकड़ों में तोड दिया.
यूटूबर जैक नेल्सन जो की JerryRigEverything के नाम से चैनल चलाते हैं, वो स्मार्टफोन की ड्यूरेबिलिटी टेस्ट करने के लिए जाने जाते हैं. जब जैक ने OnePlus 10 Pro की मजबूती को टेस्ट करने के लिए फोन को बीच से दबाया तो फोन लगभग आधे हिस्से से टूट गया. आपको बता दें कि OnePlus 9 Pro ने यही टेस्ट पास कर लिया था.
OnePlus 10 Pro में सुरक्षा के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस पैनल दिया गया है. इसके बावजूद वीडियो में स्मार्टफोन आसानी से टूट गया.
यूटूबर जैक ने अपनी वीडियो में बताया कि OnePlus 10 pro स्ट्रक्चर इशू के चलते आसानी से टूट गया. उन्होने कहा की स्मार्टफोन में बहुत ही पतले मेटल फ्रेम का सहारा लिया गया है जिसके कारण भी स्मार्टफोन की मजबूती में कमी आई है.