OnePlus 11 को चीन में लॉन्च कर दिया गया है. स्मार्टफोन में 6.78-inch कर्व्ड QHD+ AMOLED डिस्प्ले मिलता है जो 120Hz का रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है. इसके अलावा डिवाइस में डॉल्बी विज़न का सपोर्ट भी दिया गया है.
डिवाइस को पावर करता है लेटेस्ट Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर जिसे 16GB तक RAM और 512GB तक UFS 4.0 स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है. डस्ट और वाटर से प्रोटेक्शन के लिए डिवाइस IP54 रेटिंग के साथ आता है.
ये भी देखें: CES 2023: Acer ने अपनी एस्पायर सीरीज को किया अपडेट, स्मार्ट स्पीकर भी किया पेश
कैमरे के लिए OnePlus ने एक बार फिर Hasselblad के साथ पार्टनरशिप की है. स्मार्टफोन में OIS के साथ 50MP प्राइमरी कैमरा, 48MP का अल्ट्रा वाइड और 2x ज़ूमके साथ 32MP का टेलीफ़ोटो लेंस दिया गया है. फ्रंट में 16MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है.
कनेक्टिविटी की बात करें तो OnePlus 11 में डुअल सिम, 5जी, वाईफाई 6, ब्लूटूथ 5.3, जीएनएसएस, एनएफसी और यूएसबी टाइप-सी शामिल है. इसके अलावा डिवाइस में बायोनिक वाइब्रेशन मोटर और ट्विन स्टीरियो स्पीकर भी दिए गए हैं.
ये भी देखें: CES 2023: Intel ने HX, H, P, U सीरीज समेत 32 प्रोसेसर्स को किया पेश, जानिये क्या है खूबियां
OnePlus 11 में 5,000mAh बैटरी और 100W की फ़ास्ट चार्जिंग दी गयी है. इस स्मार्टफोन को चीन में ¥3999 यानि करीब ₹48,000 में लॉन्च किया गया है. भारत में OnePlus 11 का लॉन्च 7 फरवरी को हो सकता है.