Oneplus ने भारत में अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन OnePlus 11 को लॉन्च कर दिया है. इस स्मार्टफोन में लेटेस्ट Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर दिया गया है जिसे 16 GB तक RAM और 256 GB तक स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है. इसके अलावा 6.7-inch की कर्व्ड 2K OLED डिस्प्ले दी गयी है जो 120Hz का रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है.
ये भी देखें: Free Netflix: फ्री में मिल रहा है Netflix, इन Jio प्लान्स से करना होगा रिचार्ज
कैमरा सेटअप की बात करें OnePlus 11 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिलता है जिसमे 50 MP का प्राइमरी लेंस, 48 MP का अल्ट्रा वाइड और 32 MP का पोट्रैट लेंस दिया गया है. फ्रंट में 16 MP का सेल्फी कैमरा भी मिलता है. इस स्मार्टफोन में 5,000 mAh की बैटरी और 100W फ़ास्ट चार्जिंग ऑफर की गयी है.
Price of OnePlus 11 in India: OnePlus 11 के 8GB रैम वैरिएंट की कीमत 56,999 रूपए है. वहीं इसके 16 GB वैरिएंट के लिए 61,999 चुकाने होंगे.
इसके अलावा सिर्फ इंडिया स्पेसिफिक OnePlus 11R को भी लॉन्च किया गया है. इस स्मार्टफोन में स्नैपड्रगन 8 Gen 1 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है. इसके अलावा इसमें फुल HD रेसोलुशन के साथ 120 Hz वाली डिस्प्ले ऑफर की गयी है. OnePlus 11R में 50 MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप ऑफर किया गया है. इसके अलावा इसमें भी 5000 mAh की बैटरी और 100 W फ़ास्ट चार्जिंग दी गयी है. OnePlus 11R की शुरआती कीमत 39,999 रूपए है.