Oneplus का फ्लैगशिप स्मार्टफोन Oneplus 12 स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट के साथ आने वाला है, और अब कंपनी ने इसमें तगड़ा कैमरा होने की भी बात मानी है. जो सोनी के LYTIA सेंसर, एक पिक्सेल-स्टैक्ड सेंसर के साथ होगा, जो पिक्चर क्वालिटी को और भी बेहतर बनाएगा.
जानकारी के मुताबिक सोनी ने सोनी ने एक नया CMOS सेंसर विकसित किया है जो 2-लेयर ट्रांजिस्टर पिक्सेल तकनीक का उपयोग करता है. इस तकनीक में, ट्रांजिस्टर और फोटोडायोड अलग-अलग परतों में होते हैं. ट्रांजिस्टर परत फोटोडायोड से ऊपर होती है, जो फोटोडायोड को बड़ा होने देता है. बड़ा फोटोडायोड अधिक प्रकाश को ऐब्सॉर्ब कर सकता है, जिससे बेहतर पिक्चर क्वालिटी मिलेगी.
रिपोर्ट्स के अनुसार, अपकमिंग वनप्लस 12 में वनप्लस ओपन में इस्तेमाल किए गए LYT-T808 सेंसर का एक अपग्रेड होगा.यह सेंसर 50MP का होगा, जबकि वनप्लस ओपन में यह 48MP का है.50MP का सेंसर बेहतर छवियों को कैप्चर करेगा.
स्मार्टफोन में BOE की 2K "X1 (ओरिएंटल) स्क्रीन" होगी, जिसमें 2600 निट्स की अधिकतम ब्राइटनेस होगी.स्क्रीन में ओप्पो की फर्स्ट जनरेशन के सेल्फ डेवेलप इमेज क्वालिटी इंजन डिस्प्ले पी1 चिप भी होगी, जो बेहतर इमेज और वीडियो देगी.
वहीं फोन स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट से लैस होगा, जो क्वालकॉम का सबसे बेस्ट चिपसेट है. चिपसेट में 30% बेहतर प्रदर्शन और 20% पॉवर एफिशिएंसी होगी। एड्रेनो जीपीयू 25% बेहतर प्रदर्शन और पावर एफिशिएंसी भी देता है.
इसके अलावा स्मार्टफोन में 24GB तक रैम, 1TB तक स्टोरेज और 100W वायर्ड फास्ट चार्जिंग के साथ 50W वायरलेस फास्ट चार्जिंग के साथ 5400mAh की बैटरी होगी.
यह भी देखें: Tecno Pop 8: धांसू बैटरी बैक अप के साथ लॉन्च; जानिए कितनी होगी कीमत और फीचर्स