क्रिकेट वर्ल्ड कप के बीच, OnePlus और Realme भारत में नहीं बेचेंगी TV

Updated : Oct 23, 2023 17:27
|
Editorji News Desk

भारत में क्रिकेट वर्ल्ड कप के बीच, चीन की दो प्रमुख इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनियों, OnePlus और Realme ने भारत में टीवी का प्रोडक्शन और बिक्री बंद कर दी है. दोनों कंपनियों ने भारत के स्मार्ट टीवी मार्केट में अच्छा-खासा बिजनस हासिल कर लिया था, लेकिन अचानक उन्होंने इस बिजनस से बाहर निकलने का फैसला किया है.
OnePlus ने 2019 में भारत में अपना पहला स्मार्ट टीवी लॉन्च किया था, और Realme ने 2020 में. दोनों कंपनियों ने जल्द ही भारत के स्मार्ट टीवी मार्केट में अपनी जगह बना ली थी. 2022 में, OnePlus भारत के स्मार्ट टीवी मार्केट में चौथे स्थान पर थी, जबकि Realme छठे स्थान पर थी.

OnePlus- Realme ने ऐसा क्यों किया? 

OnePlus और Realme की मीडिया टीमों ने इस बार में कोई जवाब नहीं दिया है. दोनों कंपनियों ने ऐसे समय में टीवी बाजार से किनारा किया है जब क्रिकेट विश्व कप के कारण देश में टीवी की बिक्री में भारी उछाल देखा जा रहा है.
OnePlus और Realme के इस फैसले के कई कारण हो सकते हैं. एक कारण भारत में बढ़ती लागत हो सकती है. वहीं चीन में  प्रोडक्शन बढ़ने के कारण, भारतीय बाजार में स्मार्ट टीवी की कीमतें बढ़ रही हैं. इससे भारतीय उपभोक्ताओं के लिए स्मार्ट टीवी खरीदना अधिक महंगा हो गया है.

एक अन्य कारण भारत में प्रतिस्पर्धा का बढ़ना हो सकता है. भारत में स्मार्ट टीवी मार्केट में कई  कंपनियां हैं, जिनमें Samsung, LG, Xiaomi और Sony शामिल हैं. इन कंपनियों ने भारत में स्मार्ट टीवी की एक सीरीज  पेश की है. इससे OnePlus और Realme के लिए बाजार में हिस्सेदारी हासिल करना मुश्किल हो गया है.

Smart TV मार्केट पर असर पड़ेगा? 

इन दोनों कंपनियों ने भारत में स्मार्ट टीवी की मांग को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. अब, इन कंपनियों के बाहर निकलने से भारतीय बाजार में स्मार्ट टीवी की उपलब्धता कम हो सकती है.

इंटरनेशनल डेटा कॉरपोरेशन (IDC) के मुताबिक, इस साल की पहली छमाही में देश में डीलरों को 45 लाख टीवी भेजे गए हैं, जो पिछले साल से 8% ज्यादा है. इस दौरान देश में टीवी की बिक्री में ऑनलाइन बिक्री की हिस्सेदारी 39 फीसदी तक पहुंच गई है. LG, Samsung, Sony, Panasonic के अलावा चीनी कंपनियां Xiaomi और TCL भी भारत में टीवी बेचती हैं. इसके अलावा, घरेलू कंपनियां Vu और Thomson भी ब्रांड लाइसेंसिंग के तहत टीवी बेचती हैं.
चीनी कंपनियों Xiaomi, OnePlus, Realme, TCL और iFfalcon ने 2017-18 में भारतीय स्मार्टफोन टीवी बाजार में तहलका मचा दिया था. इन कंपनियों ने एलजी, सैमसंग और सोनी से 30 से 50 फीसदी तक सस्ते मॉडल लॉन्च किए थे और जल्द ही बाजार पर अपनी पकड़ बना ली थी. 

यह भी देखें: OPPO Find N3 Flip को 12,000 रुपये तक के डिस्काउंट के साथ खरीदें, जानें कैसे

One Plus

Recommended For You

editorji | टेक ऑटो न्यूज़

Samsung Galaxy Z Flip 6: बजट में फिट होगा या नहीं? लॉन्च से पहले लीक हुई कीमत

editorji | टेक ऑटो न्यूज़

तैयार हो जाइए! OnePlus ला रहा है 100W चार्जिंग और 16GB रैम वाला शानदार फोन

editorji | टेक ऑटो न्यूज़

Moto E14: कम कीमत में दमदार स्मार्टफोन, शानदार प्रोसेसर और डॉल्बी साउंड से लैस

editorji | टेक ऑटो न्यूज़

Google का Pixel फोन अब आपकी पहुंच में! 8GB रैम और AI फीचर्स के साथ, यह फोन है ₹20,000 से भी कम में

editorji | टेक ऑटो न्यूज़

Infinix Zero Flip: फ्लिप स्मार्टफोन का खुलासा, स्पेसिफिकेशन और डिजाइन सामने आए!