IP Rating | Dual Drivers | ANC |
Wireless charging | Bluetooth 5.3 | Supported Codecs: AAC, SBC, LC and LHDC |
OnePlus Buds Pro 2 को मैं आसानी से किसी को भी रेकमेंड कर सकता हूं, जो प्रीमियम TWS लेना चाहते हैं, ऐसे क्यों आईये जानते हैं इस रिव्यू में.
OnePlus Buds Pro 2 Review: Design
डिज़ाइन की बात करे तोह OnePlus Buds Pro 2, पिछले साल के OnePlus Buds Pro जैसे ही लगते हैं पर इस बार केस में आपको Dynaudio का logo देखने को मिल जाता है.
मैट फिनिश में OnePlus Buds Pro 2 काफी प्रेमिम लगते हैं और ये काफी कॉम्पैक्ट भी हैं. लेकिन मेरे रफ़ इस्तैमाल से इनमे स्क्रैचेस पड़ गए हैं.
OnePlus Buds Pro 2 Review: Sound Quality
OnePlus Buds Pro 2, Bass पसंद करने वालो के लिए काफी अच्छे थे लेकिन म्यूजिक में डिटेल पसंद करने वाले थोड़ा और चाहते थे तो इस बार OnePlus ने उनकी इच्छा पूरी कर दी इन buds में अच्छे बेस के साथ में अच्छी डिटेल्स भी मिलती है,जो कि काफी अच्छी बात है.
इसका मतलब ये है की चाहे आपको bass पसंद हो या डिटेल्स आपको OnePlus Buds Pro 2 ज़रूर पसंद आयेंगे.
अच्छे साउंड के साथ में ANC भी मिलता है OnePlus Buds Pro 2 में जो बेहद बढ़िया काम करता है.
OnePlus Buds Pro 2 Review: Features & App
OnePlus Buds Pro 2 लगभग सभी Hi-Fi codec सपोर्ट करता है और HD साउंड एक्सपीरियंस ऑफर करता है. साथ में ब्लूटूथ 5.3 भी है जिससे रेंज काफी अच्छी मिलती है. सरे फीचर्स को इस्तेमाल करने के लिए HeyMelody app को डाउनलोड करना होगा Non-OnePlus और Old oneplus यूजर को app में कई सारे फीचर्स जैसे साउंड ट्यूनिंग, ANC और बटन कस्टमाइजेशन भी मिलता है.
OnePlus Buds Pro 2 Review: Battery
अब यहाँ तक कि OnePlus Buds Pro 2 ने सच में मेरे अनुभव को 11वें आसमान तक पहुँचा दिया था. लेकिन बैटरी लाइफ देखने के बाद वो 5वें बदल आ गया है. ऐसा इसलिए, क्योंकि मेरे टेस्टिंग में बैटरी लाइफ मुझे एवरेज से थोड़ी उपर ही लगी. मैंने ANC को चालू रखकर इन्हें रोजाना 2-4 घंटे के लिए इस्तेमाल किया था, और ये बड़ी मुश्किल से 3-4 दिन तक हिंचल पाए. मैंने हाल ही में Jabra Elite 5 भी उपयोग किया था और और ऐसे ही यूसेज पैटर्न पर उनकी बैटरी 1 सप्ताह चल गई थी. लेकिन अच्छी बात यह है कि इनमें फास्ट चार्जिंग भी है. OnePlus दावा करता है कि 10 मिनट का चार्ज बड्स को 3 घंटे की म्यूज़िक प्लेबैक दे सकता है जो एक अच्छा फीचर है. केस वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट भी करता है और मै बता नहीं सकता कि ये मेरे लिए कितनी मददगार रहा.
OnePlus Buds Pro 2 Review: Verdict
क्या आप इन इयरबड्स के लिए 12 हजार रुपए खर्च करने चाहिए? वेल, सीधा जवाब है हां. ये सभी बॉक्स को चेक करता है चाहे वो अच्छा डिजाइन हो, बेहतरीन साउंड क्वालिटी या ठीक से काम करने वाला ANC. अगर आप प्रीमियम कैटेगरी में इयरबड्स ढूंढ रहे हैं, तो आप OnePlus Buds Pro 2 को खरीदने के बारे में सोच सकते हैं