नए OnePlus Buds Z2 ईयरबड्स में Buds Z की तुलना में बहुत से अपडेट दिए गए हैं. ईयरबड्स बड़े 11mm डायनेमिक ड्राइवर, बेहतर बैटरी लाइफ और एक्टिव नॉइज़ कैंसलेशन जैसे फीचर्स से साथ लैस हैं. अगर स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो OnePlus Buds Z2 में ANC, IP55 वाटर रेजिस्टेंस, बड्स में 40mAh की बैटरी और केस में 520mAh की बैटरी दी गयी है. क्या 5000 रूपए से कम की कीमत में ये बेस्ट ईयरबड्स है? जानिये हमारे रिव्यु में.