वनप्लस (OnePlus) 19 मई को अपने नए स्मार्टफोन OnePlus Nord 2T को लॉन्च करने जा रहा है. लेकिन आधिकारिक लॉन्च से पहले ही स्मार्टफोन के सारे फीचर्स लीक हो गए हैं. आइए देखते हैं स्मार्टफोन में क्या क्या फीचर्स मिल सकते हैं.
अगर स्पेसिफिकेशन्स पर नज़र डालें तो OnePlus Nord 2T में Dimensity 1300 प्रोसेसर दिया गया है जिसे 12GB तक रैम और 256GB तक इंटरनल स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है. स्मार्टफोन में 6.43-inch FHD+ AMOLED डिस्प्ले मिलता है जो की 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है. इसके अलावा इसमें 4,500mAh बैटरी और 80W फ़ास्ट चार्जिंग भी मिलेगी.
ये भी देखें: Apple का iOS 15.5 अपडेट हुआ जारी; जानिये क्या है नया
कैमरा सेटअप की बात करें तो OnePlus Nord 2T में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है जिसमे 50MP प्राइमरी कैमरा, 8MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा और 2MP का मैक्रो कैमरा दिया गया है.