OnePlus Nord Buds को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. भारत में वनप्लस नॉर्ड बड्स की कीमत 2,799 रुपये है.
ईयरबड्स में 12.4 mm के टाइटेनियम ड्राइवर्स, Dolby Atmos का सपोर्ट और कॉलिंग के दौरान आवाज को साफ रखने के लिए AI नॉइस कैंसिलिंग का फीचर दिया गया है.
ये भी देखें: iQOO Z6 Pro 5G Review: मिड रेंज में बेस्ट ऑलराउंडर?
कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ 5.2 ka सपोर्ट भी मिल रहा है. चार्जिंग की बात करन प्रति ईयरबड में 41mAH बैटरी और चार्जिंग केस में 480mAh बैटरी दी गी है. वनप्लस दावा करता है की 10 मिनट चार्ज से ईयरबड्स को 5 घंटे तक इस्तेमाल किया जा सकता है. नॉर्ड बड्स IP55 वाटर एंड स्वेट रेसिस्टेंस भी है.नॉर्ड बड्स IP55 वाटर एंड स्वेट रेसिस्टेंस भी है.