OnePlus Nord CE 2 5G ने अपने नाम के साथ इसमे फीचर भी बढ़ा दिए है. वनप्लस के इस स्मार्टफोन में 6.43 इंच स्क्रीन दी गई है जिसका रेजॉलूशन 2400 x 1080 पिक्सल है.
इस स्मार्टफोन के कैमरा स्पेसिफिके शन्स काफी दमदार हैं जिनसे हाई-रेजॉलूशन का तस्वीरें ली जा सकती हैं. हैंडसेट में रियर पर सिंगल कैमरा सेटअप दिया गया है जो 64 Megapixel, 8 Megapixel और 2 Megapixel के सेंसर के साथ आता है. रियर कैमरा डिजिटल ज़ूम, ऑटो फ्लैश, फेस डिटेक्शन, टच-टू-फोकस जैसे फीचर्स सपॉर्ट करता है। हैंडसेट में सेल्फी और विडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है.
वनप्लस के इस फोन में 8 जीबी रैम व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है यानी आप स्टोरेज की टेंशन लिए बिना ही अपने गाने, विडियो, गेम्स और दूसरी फाइल्स फोन में स्टोर कर सकते हैं. इसके अलावा फोन में ऑक्टा-कोर MediaTek Dimensity 900 प्रोसेसर दिया गया है यानी आप फोन में गेम खेलने, म्यूजिक सुनने, मल्टीटास्किंग और कॉन्टेन्ट स्ट्रीमिंग जैसे काम कर सकते हैं.
Also Watch: OnePlus Buds Z2 Review: कॉम्पैक्ट डिजाइन और ANC के साथ आने वाले लाइटवेट ईयरबड्स कितने दमदार?
फोन में एक्सीलेरोमीटर, इलेक्ट्रॉनिक कंपास, जायरोस्कोप, एम्बियंट लाइट सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, सेंसर कोर मौजूद हैं. इसके अलावा फोन ऐंड्रॉयड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आता है. हैंडसेट में 4500mAh बैटरी दी गई है.
OnePlusNord CE 2 5G 23,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीदने के लिए उपलब्ध है. वनप्लस की नॉर्ड सीरीज कम पैसे में ज्यादा वैल्यू देने के लिए जानी जाती है. क्या यह आपको 25000 रुपये से कम कि कीमत में बेस्ट वैल्यू देगा? जानिए इस Review में.