प्रीमियम OnePlus 11 5G को भारत में लॉन्च करने के बाद, कंपनी कथित तौर पर अधिक किफायती OnePlus Nord CE 3 पर काम कर रही है. यह फोन पिछले साल लॉन्च हुए OnePlus Nord CE 2 की जगह लेगा और यह जुलाई में लॉन्च हो सकता है.
ये भी देखें: Jio 5G: जम्मू कश्मीर में शुरू हुई Jio 5G सर्विस, अब तक 304 शहर में पहुंचा Jio 5G नेटवर्क
MySmartPrice की एक रिपोर्ट के अनुसार फोन के आधिकारिक लॉन्च से पहले ही, Nord CE 3 के कथित स्पेसिफिकेशंस लीक हो गए हैं. रिपोर्ट के अनुसार फोन में 6.72-इंच का AMOLED डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 782G प्रोसेसर और 50 MP का प्राइमरी कैमरा सेंसर बताया गया है.
रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि फ़ोन के साथ 5,000mAh की बैटरी, 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट, 5G और NFC जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं.
कथित OnePlus Nord CE 3 की कीमत स्पष्ट नहीं है, लेकिन स्पेक्स के अनुसार, फोन की कीमत 20,000 रुपये से 25,000 रुपये के बीच हो सकती है. OnePlus Nord CE 2 को पिछले साल 23,999 रुपये (6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज) में लॉन्च किया गया था। 8GB रैम वाले टॉप वेरिएंट की कीमत 24,999 रुपये है. वर्तमान में, Nord CE 2 क्रमशः 18,999 रुपये और 20,999 रुपये में बिक रहा है.