OnePlus ने OnePlusPad को भारत में शोकेस कर दिया है. इस टेबलेट में Dimensity 9000 चिपसेट दिया गया है जिसे 8 GB रैम और 128 GB स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है. इसमें 11.61 इंच की 2K IPS डिस्प्ले दी गयी है जो 7:5 आस्पेक्ट रेश्यो के साथ आती है. इसके अलावा इस पैनल का रिफ्रेश रेट 144 Hz तक जा सकता है. इस टेबलेट में क्वाड स्पीकर के साथ डॉल्बी विज़न और डॉल्बी ऑडियो का सपोर्ट भी दिया गया है.
कैमरा सेटअप की बात करें तो रियर साइड पर 13 MP का कैमरा और फ्रंट में 8 MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है.
ये भी देखें: OnePlus 11, OnePlus 11R भारत में हुए लॉन्च, जानिए क्या है खूबियां
OnePlus के टेबलेट में 9,510mAh की बैटरी और 67W की फ़ास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया गया है. टेबलेट के साथ मैग्नेटिक कीबोर्ड और स्टॉल्स का सपोर्ट भी दिया गया है. कंपनी ने इसकी कीमत के बारे में अभी कोई ऐलान नहीं किया है. इस टैब को अप्रैल से प्री आर्डर कर सकेंगे.
OnePlus TV 65 Q2 Pro
OnePlus ने लॉन्च इवेंट में OnePlus TV 65 Q2 Pro को भी लॉन्च किया है. यह एक 4K QLED टेलेविज़न है जिसका स्क्रीन साइज 65 इन्च का है. इस स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120 Hz का है और यह 70W के ऑडियो आउटपुट के साथ आती है. भारत में इसकी कीमत 99,999 रूपए है.
OnePlus Buds Pro 2 Series
Earbuds की बात करें तो OnePlus ने अपनी OnePlus Buds Pro 2 Series को भी लॉन्च कर दिया है. इस सीरीज में OnePlus Buds Pro 2 और OnePlus Buds Pro 2R को पेश किया गया है. OnePlus Buds Pro 2 की कीमत 11,999 रूपए है वहीं इसके Buds Pro 2R के लिए 9,999 रूपए चुकाने होंगे.
OnePlus Keyboard 81 Pro
इन सब प्रोडक्ट्स के अलावा OnePlus ने अपना मैकेनिकल कीबोर्ड भी पेश किया है. यह ओल्ड स्कूल डिज़ाइन के साथ आता है और इसमें बटन्स को स्वैप भी किया जा सकता है. कंपनी ने अभी इसकी कीमत के बारे में कोई ऐलान नहीं किया है.