चीनी स्मार्टफोन मैन्युफैक्चरर OnePlus ने सॉफ्टवेर अपडेट को लेकर एक बड़ा ऐलान किया है. कंपनी ने कहा कि OnePlus के कुछ चुनिंदा स्मार्टफोन्स में 4 साल के OxygenOS अपडेट और 5 साल के सिक्योरिटी पैच ऑफर किये जायेंगे. यह 2023 से लागू होगा.
ये भी देखें: WhatsApp ने बैन किये 23 लाख अकाउंट; आप ना करें ये गलती
कंपनी ने कहा है कि Android OS अपडेट OxygenOS अपडेट के रूप में आएंगे, जो कि ब्रांड की सिग्नेचर कस्टम स्किन है.
बता दें Apple सॉफ्टवेयर अपडेट देने में सबसे आगे है. अक्सर 5 से 6 साल पुराने iPhone में भी Apple नए OS अपडेट देता है. इसके बाद आता है सैमसंग जो की 4 साल के एंड्रॉइड ओएस अपडेट और 5 साल के सिक्योरिटी पैच अपडेट ऑफर करता है. अब इस लिस्ट में अब OnePlus ने भी अपनी जगह बना ली है. दरअसल, ज्यादा साल तक अपडेट देने से यूजर्स का ब्रांड्स पर भरोसा बना रहता है.
ये भी देखें: YouTube: यूट्यूब ने भारत के 17 लाख वीडियो हटाए; जानिये क्या है वजह
कंपनी का नया सॉफ्टवेयर डिलीवरी सिस्टम 2023 से शुरू होगा, आगामी वनप्लस 11 सीरीज़ के डिवाइस उन पहले स्मार्टफोन में से एक हो सकते हैं जिन्हें चार प्रमुख OxygenOS अपडेट प्राप्त होंगे.