OnePlus ने हाल ही में चीन में OnePlus Ace 3V स्मार्टफोन को लॉन्च किया था. अब, इस फोन के ग्लोबल वेरिएंट को OnePlus Nord 4 के नाम से लॉन्च किए जाने की खबर सामने आ रही है.
OnePlus Nord 4 की कीमत अभी तक सामने नहीं आई है, लेकिन उम्मीद है कि यह ग्लोबल बाजार में 30,000 रुपये से कम में लॉन्च किया जाएगा.
OnePlus Ace 3V को भारत में भी लॉन्च किया जाएगा। हालांकि, इसकी लॉन्च डेट अभी तक सामने नहीं आई है। उम्मीद है कि कंपनी इस फोन को भारत में अगले कुछ महीनों में लॉन्च करेगी।
लीक के मुताबिक, OnePlus Nord 4 में 6.43 इंच का AMOLED डिस्प्ले होगा जो 90Hz रिफ्रेश रेट और 1080p रेजोल्यूशन को सपोर्ट करेगा. फोन में MediaTek Dimensity 8100 प्रोसेसर दिया जाएगा, जिसके साथ 8GB या 12GB रैम और 128GB या 256GB स्टोरेज मिलेगी.
कैमरे के मामले में, OnePlus Nord 4 में ट्रिपल कैमरा सेटअप होगा जिसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा, 8MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 2MP का मैक्रो कैमरा शामिल होगा. सेल्फी के लिए फोन में 32MP का कैमरा होगा.
बैटरी की बात करें तो OnePlus Nord 4 में 4,500mAh की बैटरी दी जाएगी जो 80W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी. फोन Android 13 पर आधारित OxygenOS 13 पर चलेगा.
OnePlus Nord 4 में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, 5G कनेक्टिविटी, Wi-Fi 6, Bluetooth 5.2, NFC और USB-C पोर्ट मिलेगा
यह भी देखें: WhatsApp चैट्स को Android से iPhone में कैसे ट्रांसफर करें; जानिए तरीका