Display: 6.56'' HD+ IPS LCD | 5G Connectivity | Dimensity 700 SoC |
Rear cameras: 50MP+2MP | Front Camera 8MP | Battery: 5000mAh |
Oppo की A सीरीज में नया स्टार Oppo A78 5G लॉन्च हो गया है. इसे हमने स्टार इसलिए कहा है क्यों कि यह क्योंकि काफी ज्यादा चमकीला फोन है. इसकी कीमत 19,000 रुपए है. इस आर्टिकल में हम आपको बता रहे हैं कि ये सच में एक स्टार डिवाइस है या फिर इसका ग्लो टाइम के साथ फीका हो जाएगा.
Oppo A78 5G Review: Design
Oppo A78 5G के रियर साइड में पॉलीकार्बोनेट या सिंपल भाषा में प्लास्टिक का इस्तेमाल किया गया है. इसमें मैट फ़िनिश देखने को मिलता है जो डिवाइस को स्मूथ फिनिश देता है और सबसे अच्छी बात यह है कि ये सिर्फ लोगों का ध्यान आकर्षित करता है फिंगरप्रिंट स्मज को नहीं.
बैक पैनल पर जिस एंगल से लाइट पड़ती है वैसे ही ये कलर चेंज कर सकता है. इसे Oppo Glow डिजाइन कहता है. इंडिविजुअल कैमरा लेंस और लेफ्ट साइड का ग्लॉसी स्ट्रिप, इस फोन को एक अलग कैरेक्टर देता है. ओप्पो ने फोन को फ्लैट साइड भी दिया है, जो इसको और भी ट्रेंडी लुक देता है.
लेकिन एक जगह जहां पे ओप्पो ट्रेंड फॉलो करना भूल गया, और वो है इस फोन का स्क्रीन जो एक वॉटर ड्रॉप नॉच के साथ है. मतलब ये तो 2018-19 के टाइम की स्क्रीन लगती है.
इसके अलावा स्मार्टफोन में पतले यूनिफॉर्म बेजल्स हैं लेकिन चिन थोडा मोटा है. नीचे की तरफ 3.5 मिमी हेडफोन जैक, माइक्रोफोन, यूएसबी-सी और स्पीकर ग्रिल दिया गया है. लेफ्ट साइड में हाइब्रिड सिम स्लॉट और वॉल्यूम रॉकर्स मौजूद हैं. वही, राइट साइड में पावर बटन है जो फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ इंटीग्रेटेड है. इसका फिंगरप्रिंट सेंसर मुझे काफी एक्यूरेट लगा.
Oppo A78 5G Review: Display & Audio
Oppo A78 में 6.56-इंच का IPS LCD पैनल मिलता है जो HD+ रेजोल्यूशन और 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है. 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट की वजह से सोशल मीडिया स्क्रॉलिंग का एक्सपीरियंस काफी स्मूथ हो जाता है.
600 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ, डिस्प्ले इंडोर्स में तो ब्राइट है लेकिन, हार्श सनलाइट में डिस्प्ले की विजिबिलिटी थोडा परेशान कर सकती है. डिस्प्ले के कलर्स अच्छे हैं लेकिन इस प्राइस प्वाइंट पर, Oppo को फुल Full HD+ डिस्प्ले ऑफर करना चाहिए था.
लेकिन पॉजिटिव साइड पर HD+ रेजोल्यूशन फोन में कम पावर कंज्यूम करता है जिससे बैटरी लाइफ बढ़ जाती है. इसके अलावा, इसमें Widevine L1 सर्टिफिकेशन भी मिलता है जिससे आप ओटीटी प्लेटफॉर्म पर Full HD कंटेंट देख सकते हैं.
डिस्प्ले के बाद बात करते हैं ऑडियो की, ओप्पो ने A78 5G में स्टीरियो स्पीकर का सपोर्ट दिया है. इनकी साउंड क्वालिटी मुझे काफी सही लगी. इसमें अल्ट्रा वॉल्यूम मोड का ऑप्शन भी है जिससे ऑडियो को 200 प्रतिशत तक बूस्ट कर सकते हैं. इस लेवल पार साउंड क्लैरिटी थोडी कम हो जाती है पर साउंड काफी तेज हो जाता है.
Oppo A78 5G Review: Performance
चलो अब परफॉरमेंस की गुपचुप हो जाए, Oppo A78 5G में डाइमेंसिटी 700 चिपसेट दिया गया है. पेपर पर, ये स्नैपड्रैगन 695 से थोड़ा इन्फीरियर है लेकिन मेरे उपयोग में मुझे कोई ज्यादा फर्क देखने को नहीं मिला.
डिवाइस चलने में काफी स्मूद फील होता है. और मेरे डेली यूज में भी मुझे कोई लैग या जिटर नोटिस नहीं हुआ. डिवाइस में 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज ऑफर की गई है. इसी वजह से ये मल्टीपल ऐप्स को काफी आसानी से हैंडल कर सकता है. इसके अलावा रैम को 8GB तक वर्चुअली बढ़ा सकते हैं.
Oppo A78 5G की गेमिंग कैपेबिलिटीज को टेस्ट करने के लिए मैंने कॉल ऑफ ड्यूटी को खेल कर देखा है. मीडियम ग्राफिक्स और मीडियम फ्रेम रेट पर गेम को आसानी से खेल सकते हैं. हाई फ्रेम रेट पर माइनर लैग्स नोटिस हो सकते हैं.
Oppo A78 5G Review: Cameras
कैमरा परफॉर्मेंस की बात करें तो Oppo A78 5G में 50MP का प्राइमरी कैमरा और 2 MP का एक डेप्थ सेंसर मिलता है. दिन के उजाले में ये स्मार्टफोन की डिटेल्ड पिक्चर्स कैप्चर कर सकता है लेकिन कलर्स में वो ग्लो नहीं आता.
पोर्ट्रेट शॉट्स डेलाइट में तो ठीक है लेकिन इंडोर पिक्चर्स में एज डिटेक्शन उतना सटीक नहीं है. नाइट मोड की बात करूं तो पिक्चर्स में कुछ खास चेंज देखने को नहीं मिलता है. यहां तक कि नॉर्मल फोटो और नाइट मोड फोटो में डिफरेंस बताना भी बहुत मुश्किल है.
रियर कैमरा से Full HD@30FPS तक वीडियो शूट कर सकता है, और कोई सॉफ्टवेयर अपडेट से 4K सपोर्ट नहीं आएगा क्योंकि फोन का चिपसेट है, 4K वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट नहीं करता. इसकी क्वालिटी तो डिसेंट है लेकिन स्टेबलाइजेशन के मामले में ये थोड़ा स्ट्रगल करता है.
फ्रंट में 8MP का सेल्फी कैमरा मिलता है और अगर आप 'SELFIESTAN' के फैन हो तो आप संतुष्ट रहेंगे. फ्रंट कैमरा से भी Full HD@30FPS पर वीडियो शूट कर सकते हैं. फ्रंट कैमरे का वीडियो सही है और काफी स्थिर फुटेज देता है.
Oppo A78 5G Review: Software & Battery
Oppo A78, ColorOS 13 के साथ है और ये Android 13 पे आधारित है. एंड्रॉइड 13 आउट ऑफ द बॉक्स, काफी अच्छी चीज है, क्योंकि इस रेंज में अधिकतर फोन एंड्रॉइड 12 के साथ आते हैं. Color OS 13 में मुझे इसका प्राइवेसी और मल्टी-टास्किंग फीचर काफी अच्छे लगे. इसे आप फोटोज को शेयर करते वक्त उनसे डिटेल्स हटा सकते हैं. साथ ही फ्लोटिंग विंडो से एक टाइम पर दो काम भी कर सकते हैं.
इसके अलावा फोन का रैम मैनेजमेंट भी ठीक है. कुल मिलाकर स्मार्टफोन का यूजर एक्सपीरियंस अच्छा है लेकिन डिवाइस में काफी ब्लोटवेयर भी हैं, लेकिन ज्यादातर ऐप्स को अनइंस्टाल किया जा सकता है.
Oppo A78 में 5,000mAh की बैटरी ऑफर की गई है. नॉर्मल यूसेज में ये बैटरी एक दिन तक आसानी से लास्ट कर सकती है. बॉक्स में 33W का चार्जर दिया गया है जिससे डिवाइस को फुल चार्ज होने पर लगभग 70 मिनट का टाइम लग जाता है.
Oppo A78 5G Review: Verdict
मेरे ख्याल से Oppo A78 5G एक वेल राउंडेड पैकेज है. यहां पे आपको काफी अच्छा और फंकी डिजाइन मिलता है भरोसेमंद परफॉर्मेंस और 5000 mAh की दमदार बैटरी. लेकिन अगर डिवाइस में फुल एचडी+ डिस्प्ले मिल जाता तो ये और भी बेहतर पैकेज बन जाता.
अगर आप उन लोगों में से हैं जो एंट्री लेवल से 5G फोन में अपग्रेड करना चाहते हैं और आप Oppo फैन बॉय या गर्ल हैं तो आपके लिए ये एक अच्छी डील हो सकती है.