DRIVERS: 13.4 MM | BLUETOOTH: 5.3 | DUAL DEVICE SUPPORT |
LATENCY: 47MS | BATTERY: 300 MAH (CASE) | BATTERY: 27 MAH (EACH BUD) |
Oppo के लेटेस्ट ईयरबड्स जो कुछ स्पेसशिप जैसे दिखते हैं. इनका नाम है Enco Air 3 और इसको बजट सेगमेंट में लॉन्च किया गया है. क्या ये ईयरबड्स आपके सुनने का अनुभव को सच में लेवल अप कर सकते हैं? आइए जानते हैं इस रिव्यू में.
Oppo Enco Air 3 Review: Build & Design
डिजाइन के साथ शुरू करते हैं. ये सच में स्टार वार्स फिल्म के सेट से आया हुआ लगता है. लेकिन देखते हैं ये स्पेस शिप जैसा दिखने वाला केस सिर्फ दिखता अच्छा है या काम का भी है. Oppo Enco Air 3 का प्लास्टिक बिल्ड वाला केस स्लीक और कॉम्पैक्ट डिजाइन के साथ आता है और ये छुटकू सा केस आपकी जींस की वो बेकार सी दिखने वाली पॉकेट को यूज में ला सकता है. अगर इसके पिछले वेरिएंट से तुलना करें शेप और साइज एक जैसा ही है लेकिन इसकी ट्रांसलूसेंट लिड बड़ी हो गयी है.
एक चीज जो मैंने नोटिस कि वो ये है कि यहां पर कोई पेयरिंग बटन नहीं दिया गया है. जोकी कुछ लोगो के लिए थोड़ा कंफ्यूसिंग हो सकता है. तो इसको पेयर करने के लिए आपको सिर्फ इसकी लिड ओपन करनी होगी.
केस के आगे की तरफ इसकी लिड ही है तो अगर ये गलती से गिर गए तो भगवान ही मालिक है. इसलिए मैं सुझाव दूंगा कि आप सेफ्टी के लिए एक्सटर्नल केस को इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके अलावा सामने की तरफ एक इंडिकेटर लाइट दी गई है जो कि चार्जिंग और बैटरी से जुड़ी जानकारी देती है और चार्जिंग के लिए टाइप सी का पोर्ट दिया गया है.
ईयरबड्स की बात करें तो ये ओपन ईयर डिजाइन के साथ आते हैं और इनका डिजाइन मुझे एयरपॉड्स से काफी से प्रेरित लगा. ये पिछले साल भी इसी डिजाइन में लॉन्च हुए थे, तो कोई बड़ा बदलाव नहीं है बस मैग्नेटिक चार्जिंग प्वाइंट्स को स्टेम के बेस से उठा कर आगे की तरफ शिफ्ट कर दिया गया है और स्टैम्स में Dewdrop डिजाइन ऐड कर दिया गया है. ओपन ईयर डिजाइन की वजह से इसका फिट मुझे ज्यादा सही नहीं लगा. हर बार ये मुझे थोड़े ढीले ही लग रहे थे. ईयरबड्स IP54 रेटेड भी है तो ये स्वेटिंग और पानी के छींटे आसानी से झेल सकते हैं.
Oppo Enco Air 3 Review: Audio & Call Quality
13.4 मिमी ड्राइवर्स के साथ, ओप्पो एन्को एयर 3 इम्प्रेससिवे ऑडियो क्वालिटी ऑफर करता है. मैंने इसमें गजल से लेकर शकीरा के गाने, सभी तरह के म्यूजिक सुने हैं और याकिन मानिये इन ईयरबड्स में साउंड क्वालिटी में कोई समझौता नहीं किया गया है. इंस्ट्रूमेंट सेपरेशन काफी सही है, वोकल की क्लैरिटी भी मुझे ठीक लगी और प्राइस के हिसाब से बेस और शार्पनेस भी डिसेंट है. कुल मिलाकर, ऑडियो बैलेंस्ड लगता है.
चलो अब बात करते हैं कि इसमें कॉलिंग एक्सपीरियंस कैसा मिलता है. Oppo Enco Air 3 TWS एवरेज कॉलिंग एक्सपीरियंस ही ऑफर करते हैं. अगर आप शांत जगह पर हैं तो कोई समस्या नहीं है लेकिन भीड़भाड़ वाली जगहों पर ओपन डिजाइन होने की वजह से ज्यादा आउट साइड नॉइज आ जाता है जिसे कॉलिंग एक्सपीरियंस उतना सही मिलता है.
लेकिन, यहां पर Oppo ने ईएनसी यानी एनवॉयरमेंटल नॉइस कैंसलेशन ऑफर किया है, लेकिन मुझे इसका कोई खास फर्क देखने को नहीं मिला.
Oppo Enco Air 3 Review: App & Features
Oppo Enco Air 3 TWS में लेटेस्ट ब्लूटूथ 5.3 दिया गया है SBC और AAC हाई-क्वालिटी ऑडियो कोडेक के साथ. ईयरबड्स में डुअल-डिवाइस कनेक्शन का फीचर भी मिलता है जैसे एक ही टाइम पर ईयरबड्स को अलग अलग डिवाइसेस से कनेक्ट कर सकते हैं. मैंने इसे ऑफिस सिस्टम या फोन को एक साथ कनेक्ट कर पा रहा था। ये बहुत कमाल का फीचर है जो इस प्राइस में कम ही देखने को मिलता है.
दूसरी तरफ, यहां पर ईयरबड्स में इन-ईयर डिटेक्शन सेंसर नहीं दिया गया है. लेकिन Oppo ने इन ईयरबड्स के साथ स्पेसियल ऑडियो का सपोर्ट ऑफर किया है जिसे सराउंड साउंड का अनुभव मिलता है.
इसके अलावा Oppo ने यहां पर HiFi 5 DSP का सपोर्ट भी दिया है. दरअसल, ये स्पीच रिकग्निशन को बढ़ाता है करता है जिसे आपकी वोइस बेस्ड इंट्रक्शंस काफी सही हो जाती है.
अगर टच कंट्रोल की बात करें तो इस्मे सिंगल टैप से प्ले/पॉज कर सकते हैं. डबल टैप से अगला या पिछला गाना या ट्रिपल टैप से गेम मोड पर स्विच कर सकते हैं. इसके अलावा लेफ्ट बड पर लॉन्ग टैप करके वॉल्यूम घटा सकते हैं और राइट बड पर लॉन्ग टैप करके वॉल्यूम बढ़ा सकते हैं. इसका टच रिस्पॉन्स काफी डिसेंट है.
Hey Melody ऐप से सभी टच कंट्रोल्स को कस्टमाइज भी कर सकते हैं. इसके अलावा यहां पर अलग अलग साउंड मोड भी सेलेक्ट कर सकते हैं. ऐप से स्पेसियल ऑडियो और ड्यूल डिवाइस कनेक्शन को भी ऑन या ऑफ कर सकते हैं. इसके अलावा यहां से फर्मवेयर भी अपडेट कर सकते हैं.
ईयरबड्स में 47ms लो लेटेंसी ऑफर की गई है. लेटेंसी जितनी कम होती है उतना ही रियलटाइम में साउंड आपके कानो तक पंकता है. इसके अलावा इसमे एक डेडिकेटेड गेमिंग मोड भी दिया गया है जिसे ऐप के जरिए या टच कंट्रोल से ऑन कर सकते हैं. इसका गेमिंग मोड काफी सही है. आमतौर पर, ईयरबड्स के थ्रू गेम में थोड़ा साउंड डिले होता है लेकिन इन ईयरबड्स के साथ मुझे काफी सही एक्सपीरियंस मिला.
Oppo Enco Air 3 Review: Battery Life
मेरे मिक्स्ड यूज में ये ईयरबड्स 4 घंटे तक का बैकअप ऑफर कर रहे थे. इसका केस ईयरबड्स को लगभग 4 बार फुल चार्ज कर पा रहा था. तो यह है हिसाब से ये करीब 16 घंटे का टोटल बैटरी बैकअप ऑफर करते हैं. इसे फुल चार्ज होने में करीब 2 घंटे का टाइम लग जाता है.
Oppo Enco Air 3 Review: Verdict
क्या आपको Oppo Enco Air 3 ईयरबड्स लेने चाहिए या नहीं? इसका साउंड मुझे काफी अच्छा लगा और इसका गेमिंग मोड भी बहुत इम्प्रेससिव है. अगर आप एक एंट्री लेवल ईयरबड्स खरीदते हैं तो ये Oppo की तरफ से बहुत ही सही ऑप्शन है. लेकिन अगर इसका प्राइस 2500 रुपये के पास होता तो ये और भी बेहतर डील हो जाती.