Oppo ने अपना पहला फ्लिप स्मार्टफोन Find N2 Flip को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च कर दिया है. बता दें कंपनी ने इसे पिछले साल ही चीन में लॉन्च कर दिया था. Oppo Find N2 Flip सीधे तौर पर Samsung Galaxy Z Flip 4 को टक्कर देता है, जिसे पिछले साल अगस्त में Rs 89,999 में लॉन्च किया गया था.
अगर स्पेसिफिकेशन पर नजर डालें तो इसमें बाहर कि तरफ 3.26 इंच का डिस्प्ले मिलता है जिसका रिफ्रेश रेट 60Hz का है. वहीं अंदर कि तरफ 6.8 इंच का AMOLED पैनल दिया गया है जो 120 Hz का रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है.
ये भी देखें: Samsung One UI 5.1: सैमसंग का One UI 5.1 इन गैलेक्सी डिवाइस में उपलब्ध, देखिये लिस्ट !
Oppo Find N2 Flip को पावर करता है Dimensity 9000+ चिपसेट जिसे 8GB RAM और 256 GB स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है.
कैमरा सेक्शन पर नजर डालें तो स्मार्टफोन में 50 MP का प्राइमरी कैमरा और 8 MP का अल्ट्रा वाइड सेंसर दिया गया है. फ्रंट में वीडियो कॉल्स और सेल्फीज के लिए 32 MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है.स्मार्टफोन में 4300 mAh ki बैटरी और 44W की फास्ट चार्जिंग भी ऑफर की गई है.
Oppo Find N2 Flip की कीमत 8GB रैम + 256GB स्टोरेज मॉडल के लिए £849 है. Oppo ने अभी तक भारत के लिए इसकी कीमत के बारे में ऐलान नही किया है.