Oppo ने Find X5 Pro और Find X5 फ्लैगशिप स्मार्टफोन लॉन्च कर दिए हैं. स्मार्टफोन को स्वीडिश कैमरा निर्माता हैसलब्लैड के साथ साझेदारी में लॉन्च किया गया है, जिन्होंने 9 सीरीज़ में OnePlus के साथ साझेदारी की थी. Oppo Find X5 Pro की शुरुआती कीमत 1,299 यूरो रखी गई है . वहीँ Oppo Find X5, 999 यूरो में उपलब्ध होगा. भारत में इसके दाम और लॉन्च को लेकर कोई घोषणा नहीं हुई है.
Oppo Find X5 Pro में Snapdragon का लेटेस्ट 8 Gen 1 चिपसेट, 6.7-inch QHD+ AMOLED डिस्प्ले ,12GB तक रैम और 256GB स्टोरेज दिया गया है. Find X5 Pro में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें 50MP का मुख्य कैमरा, 50MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस और 13MP का टेलीफोटो लेंस है. फ्रंट कैमरा 32MP का है. इमेज प्रोसेसिंग और अल्ट्रा नॉइज़ रिडक्शन के लिए 6nm MariSilicon X चिपसेट भी दिया गया है. इसमें 5,000mAh बैटरी दी गयी है जो 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है. धूल और पानी से सुरक्षा के लिए फोन IP68 सर्टिफाइड है। स्मार्टफोन Android 12 पर आधारित ColorOS 12.1 पर काम करेगा.
अगर बात करें Oppo Find X5 के बारे में तो यह Snapdragon 888 चिपसेट के साथ आता है. इसमें 6.5-inch Full HD+ AMOLED डिस्प्ले भी मिलता है जो कि
120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है. X5 में 8GB रैम और 256GB स्टोरेज ऑप्शन दिया गया है. कैमरा की बात करें तो Find X5 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें 50MP का मुख्य कैमरा, 50MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस और 13MP का टेलीफोटो लेंस है। आगे की तरफ 32MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। इसमें इमेज प्रोसेसिंग के लिए MariSilicon X चिपसेट भी मिलता है। इसमें 4,800mAh बैटरी और 80W फास्ट चार्जिंग भी दी गई है.