Oppo ने अपने वार्षिक इनो डे इवेंट में तीन नए टेक प्रोडक्ट्स को पेश किया.
सबसे पहले Oppo ने MariSilicon Y प्रोप्राइटरी चिप को शोकेस किया. यह MariSilicon X इमेज प्रोसेसर का रिप्लेसमेंट नहीं है, बल्कि एक ब्लूटूथ ऑडियो SoC है जो ब्लूटूथ बैंडविड्थ को 50 प्रतिशत तक बढ़ा सकता है.
ये भी देखें: Best Smartphones Of 2022: ये हैं इस साल के बेस्ट स्मार्टफोन्स, देखिये लिस्ट
इसके बाद Oppo ने OHealth H1 हेल्थ मॉनिटर का पेश किया, जिसका वजन केवल 95g है. यह डिवाइस ब्लड ऑक्सीजन लेवल, ईसीजी, हार्ट रेट और तापमान को माप सकता है इसके साथ ही ये आपकी नींद को ट्रैक कर सकता है. यह डिवाइस आपके हेल्थ डेटा को डॉक्टरों, अस्पतालों और क्लीनिकों के लिए भी उपलब्ध करा सकता है.
ये भी देखें: Best Wireless Earbuds Of 2022: ये हैं इस साल के बेस्ट ईयरबड्स, देखिये लिस्ट
इसके अलावा Oppo ने अपने अगले असिस्टेड रियलिटी गैजेट Air Glass 2 को भी शोकेस किया है. इसका वजन केवल 38 ग्राम है. एयर ग्लास 2 कॉल करने, रियल टाइम में ट्रांसलेट करने, नेविगेशन करने में और सुनने में कठिनाई वाले व्यक्तियों के लिए आवाज को टेक्स्ट में बदलने में सक्षम होगा.