Oppo K10 5G स्मार्टफोन भारत में लॉन्च हो गया है. यह स्मार्टफोन पहले चीन में लॉन्च हो चुका है लेकिन इंडिया के लिए इसे स्पेक्स में कुछ बदलाव किए गए हैं. डिवाइस में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 810 5जी प्रोसेसर, 48 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा सेंसर और 5000 एमएएच की बैटरी दी गयी है.
ओप्पो K10 5G की कीमत 17,499 रुपये रखी गयी है. यह दो कलर वैरिएंट-ओसियन ब्लू और मि़नाइट ब्लैक के साथ उतारा गया है. स्मार्टफोन 15 जून से Flipkart के माध्यम से उपलब्ध होगा.
Oppo K10 5G में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 810 5जी प्रोसेसर दिया गया है जिसे 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है. डिवाइस में 6.5 इंच की एचडी प्लस आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले मिलता है जो की 90 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है.
ये भी देखें: WWDC 2022: Apple ने मैकबुक एयर और नई M2 चिप को किया पेश ; इतनी है कीमत!
अगर कैमरा सेटअप पर नज़र डालें तो रियर साइड में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमे 48 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा सेंसर और 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा सेंसर दिया गया है. सेल्फीज़ और वीडियो के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.
Oppo K10 5G एंड्रॉयड 12 पर आधारित कलर ओएस 12.1 के साथ आता है. इसके अलावा स्मार्टफोन में 5000 एमएएच की बैटरी और 33 वॉट फास्ट चार्ज सपोर्ट भी दिया गया है.
ये भी देखें: Nothing Phone 1 स्मार्टफोन इस दिन हो रहा लॉन्च; इन फीचर्स से होगा लैस